2 अंक वालों के अंदर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है, मगर बात जब निर्णय लेने की आती है तो यह एक ही विषय पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग मत देते हैं, जिससे यह पता चलता है इनमें लीडर बनने के गुण नहीं होते हैं।
भाग्यांक 2 वाले जातकों में अपनी बातों से सभी को प्रभावित करने का गुण होता है। इन जातकों को यह पता होता है कि कैसे सामने वाले को अपने विचारों से प्रभावित करना है। शायद यही वजह है कि ये लोग भले ही लीडर न बन पाएं मगर अपने लीडर के चहेते होते हैं।
अंक 2 वाले जातक स्वभाव से थोड़े कंजूस भी होते हैं। आप इसे अच्छी आदत भी कह सकते हैं क्योंकि इनके अंदर धन को बचाने का गुण होता है। यह धन कमाते भी खूब है और जमा भी खूब करते हैं, मगर खर्च कम करते हैं।
Destiny Number 2: इस हफ्ते आपकी ताकत नरमी और समझदारी से है। टकराव या तनाव में शांत और समझदारी से काम लें। घर या रिश्तों में साझा नियम बनाएं और उन्हें याद रखें। सप्ताह के बीच में खुद को आराम दें और संगीत, ध्यान या पत्र लेखन करें। पैसे में संतुलन बनाएं, छोटी आदतें बदलें। प्रेम में छोटे-छोटे इशारे बड़ी बातें करते हैं।
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: सफेद
शुभ दिन: शुक्रवार
ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।
आर्थिक मामलों के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इस वर्ष निवेश करते वक्त आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। फिजूल खर्च से बचें, साथ ही उन लोगों पर खर्च न करें जो केवल आपकी भावनाओं से खेल रहे हैं और अपना मतलब साध रहे हैं।
अपने क्रोध को शांत रखें क्योंकि इससे आपके ब्लड प्रेशर पर असर पड़ता है। आपको त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए इसका इलाज करवाएं वरना यह दिक्कत गंभीर रूप भी धारण कर सकती है।
उपाय- शनिदेव की अराधना करें।