2

Numerology Number 2

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

Destiny Number 2:  सप्ताह के शुरुआत में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। सप्ताह आपको नरमी से पेश आना चाहिए। इस सप्ताह आप खुद को किसी को भावनात्मक समर्थन देते हुए पा सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में कोई भावनात्मक याद या अनसुलझा पारिवारिक मामला फिर से उभर सकता है। इस सप्ताह आपको बहुत अधिक सोचने के बजाय, जमीन पर टिके रहने की जरूरत है। इस सप्ताह दूसरों की मदद करने से पहले अपनी मदद करना भी करें।

सप्ताह के मध्य में कोई सार्थक संकेत या सपना आपको वापस राह की ओर ले जा सकता है, जिसे आप अनदेखा कर रहे थे। वित्तीय मामलों में आपको ध्यान से खर्च करने की आवश्यकता है। रिश्तों में आपको लाभ होगा, अगर उसे ईमानदारी से निभाते हैं तो। अगर आप सोच समझकर आक करते हैं, तो धन लाभ भी लिखा हुआ है। सप्ताह के अंत में शांति और स्थिरता वापस आ जाएगी। इस सप्ताह अगर आप धैर्य से काम करते हैं, तो आपको सफलता भी मिलेगी। किसी भी बड़े काम को करने से पहले बड़ों से राय-विचार जरूर करें। 
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: सॉफ्ट लैवेंडर
शुभ दिन: सोमवार

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

अंक ज्योतिष से जानें अपना भविष्य

डेस्टिनी नंबर या आपका भाग्यांक खोलेगा आपके भविष्य से जुड़े सारे राज। साथ ही हम आपको बताएंगे आपके भाग्यांक अनुसार कुछ खास उपाय, एक्सपर्ट टिप्स और अन्य जानकारियां।

2 अंक ज्योतिष लेख

भाग्यांक 2 (Numerology Number 2 in Hindi) के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक भविष्यफल, अंक ज्योतिष, एक्सपर्ट सलाह और व्यक्तित्व से जुड़ी सारी जानकारी | HerZindagi