aquarius

अंक ज्योतिष भाग्यांक 9

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

अगर आपकी बर्थ ईयर की आखरी संखया 9 है। तो आप इंटेलिजेंट है। आप जब तक किसी भी मसले को पूरती तरह नहीं जान लेते तबतक फैसले पर नहीं पहुंचते हैं। आपको जो जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं उसे आप पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं।

आपकी लाइफ में कितने भी संघर्ष हों आपको उनसे निपटना आता है। यह जातक स्‍वभाव से दृढ़ निश्‍चयी होते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं वह कर के ही मानते हैं।अपने खर्चों पर इनका कोई कंट्रोल नहीं होता है। यह जरूरत से ज्‍यादा और अपनी कमाई से ज्‍यादा पैसे खर्च करते हैं। स्‍वभाव से ये लोग बहुत ही गंभीर, ईमानदार और वफादार होते हैं। ऐसे लोग बहुत ही क्रिएटिव होते हैं और इन्‍हें कला से प्रेम होता है।

Destiny Number 9:  इस सप्ताह अपनी भावनाओं को आंकने से बचें। इस सप्ताह आपका दूरदर्शी दिमाग सक्रिय है, इसके लिए स्पष्टता तभी आएगी जब आप धीमे और धैर्य से काम करेंगे। इस सप्ताह आपने जो कुछ पकड़ रखा था, उसे छोड़ने का समय आ गया है। अगर आप किसी काम, सोच, कहानी, दर्द से परेशान हैं, तो उसे छोड़ दें। सप्ताह की शुरुआत में आप सामान्य से अधिक भावुक महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह भावनाओं को अपने अंदर से बहने दें। 

इस सप्ताह आपको आर्थिक रूप से एक नया तरीका तलाशने की जरूरत हो सकती है। इस सप्ताह आपको रिश्ते में ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। सप्ताह के मध्य तक कोई बातचीत या संकेत आपके भावनात्मक सोच को बदलने में मदद करेगा।  इस सप्ताह आपको परिवार के साथ मिलकर चलना चाहिए। सप्ताह के अंत में आप अच्छा महसूस करेंगे। सप्ताह के अंत में आप को कार्य करेंगे, आगे चलकर उसमें आपको सफलता मिलेगी। सप्ताह के अंत में आपको सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। 
शुभ अंक: 12
शुभ रंग: मिंट ग्रीन
शुभ दिन: शनिवार

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

मई 2025 का महीना भाग्यांक 9 वालों के लिए एक इमोशनल मोड़ ला सकता है। इस माह कुछ पुरानी बातें, आदतें या रिश्ते खत्‍म हो सकते हैं। यह बदलाव शुरू में आपको थोड़ा असहज या दुखी कर सकता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह अंत असल में एक नई शुरुआत की तैयारी है।

आपके जीवन में जो चीजें अब तक आपको आगे बढ़ने से रोक रही थीं , चाहे वह कोई पुराना रिश्ता हो, कोई नकारात्मक सोच या कोई पुरानी आदत , उन्हें अब छोड़ देने का समय आ गया है। जब आप पुराने बोझ को छोड़ेंगे, तभी आपके लिए नए रास्ते खुल पाएंगे।

इस महीने कोशिश करें कि आप अपने मन और दिल को हल्का रखें। बीती बातों को बार-बार सोचने की बजाय वर्तमान पर ध्यान दें। खुद को सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार करें। यह समय खुद को बेहतर बनाने और नए अवसरों को अपनाने का है।

आपके जीवन में कुछ नए लोग या मौके दस्तक दे सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनाने के लिए आपको अपने अंदर जगह बनानी होगी। जब दिल खाली होगा, तभी कुछ नया उसमें समा सकेगा।

करियर में आपको पदोन्‍नति मिलेगी। हो सकता है कि आपका स्‍थानांतरण भी हो जाए। आप बहुत समय से चाह भी रही थीं कि आपको नए अवसर मिलें और नए स्‍थान पर काम करने का अवसर प्राप्‍त हो। अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो वह आपको मिल जाएगी। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्‍त प्रयास करने होंगे। यदि आप लगातार मेहनत करेंगी तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष निराशाजनक हो सकता है, आपको नियमित व्‍यायाम करना चाहिए। अपनी सेहत का आपको इस साल बहुत ध्‍यान रखना होगा क्‍योंकि आपकी एक समस्‍या का निवारण हो भी नहीं पाएगा और आप दूसरी परेशानी में फंस सकती हैं। अगर आप अविवाहित हैं, तो इस वर्ष भी आपको मनपसंद साथी की नहीं मिल पाएगी। यदि आप प्रेम विवाह करना चाहती हैं, तो घरवालों को आप इस वर्ष कुछ हद तक मना लेंगी। प्रेम प्रसंग में न पड़ें। सही व्‍यक्ति का इंतजार करें। जल्‍दबाजी से आपको जीवन भर का दुख प्राप्‍त हो सकता है।

उपाय: नियमित सूर्य देव को कुमकुम मिश्रित जल अर्पित करें।

9 अंक ज्योतिष लेख