aquarius

अंक ज्योतिष भाग्यांक 6

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

यह सुंदर काया वाले होते हैं। इन्‍हें देखकर कोई भी आकर्षित हो जाता है। इन्‍हें महंगी चीजों का शौक होता है। किसी तरह अपनी पसंद की चीजें खरीदने के लिए ये लोग पैसे भी इकट्ठा कर लेते हैं। ख्‍वाबों की दुनिया में रहना भी इन्‍हें पसंद होता है।

कई बार इस वजह से इनका काम भी देर से होता है और इन्‍हें नुकसान हो जाता है। इनका व्‍यक्तित्‍व इतना आकर्षक होता है कि सभी इनसे प्रभावित हो जाते हैं। इनके अंदर भी दूसरों के प्रभाव में जल्‍दी आने का गुण होता है। मगर कई बार इन्‍हें नुकसान भी झेलना पड़ता है।

कई बार ये लोग चीजों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और बस खुद को किसी तरह से शांत रखने में विश्‍वास रखते हैं। वैसे तो ये लोग मीठा बोलते हैं मगर यदि इन्‍हें कोई बात पसंद नहीं आती है, तो सामने वाले को ताने मारना भी इन्‍हें बखूबी आता है।

बहुत ही प्रसन्‍न रहने वाले और अपने आसपास का माहोल भी खुशनुमा रखने वाले होते हैं। इन्‍हें लड़ना-झगड़ना पसंद नहीं होता है। इनकी बात यदि कोई समझ नहीं पाता है, तो यह उसे समझाने का प्रयास भी फिर नहीं करते हैं,इन्‍हें अपनी ही दुनिया में रहना पसंद है और उस दुनिया में यह किसी को भी नहीं घुसने देते हैं।इनके अंदर दूसरों को खुश करने का भी गुण होता है। अपने अलग अंदाज से ये लोग दूसरों का दिल जीत लेते हैं।

Destiny Number 6: इस सप्ताह आपकी ऊर्जा की आपकी ताकत बनेगी। इस सप्ताह भावनात्मक रूप से कुछ नया उभर सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कोई बातचीत या याद दबी हुई भावनाओं को जगा सकती है। इस सप्ताह आपको किसी ऐसे व्यक्ति का साथ देना हो सकता है जो मुश्किल समय से गुजर रहा हो।  इस सप्ताह अतीत की कोई बात आपको चोट पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि आपको ठीक करने के लिए फिर से सामने आ सकती है। इन बीच आपको धैर्य से काम करने की जरूरत है।

सप्ताह के मध्य में कोई रिश्ता सच्चाई को सामने ला सकता है, चाहे वह सांत्वना देने वाला हो या टकराव वाला। आपको उसे शालीनता से लेना चाहिए। वित्तीय मामलों में सब कुछ अकेले करने के बजाय सहयोग या आपसी समर्थन पर विचार करें, इससे लाभ मिलेगा। इस सप्ताह आपको खुद की देखभाल करने की जरूरत है। सप्ताह के अंत में भावनात्मक तनाव कम होगा। सप्ताह के अंत में आप जिस चीज को करेंगे, आपके लिए अच्छा हो होगा। सप्ताह के अंत में आपको धैर्य से काम करना चाहिए। सप्ताह के अंत में कुछ भारी बोझ हट सकता है।
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: रोज़वुड
शुभ दिन: रविवार

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

मई 2025 का महीना भाग्यांक 6 वालों के लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों और रिश्तों पर ध्यान देने का समय रहेगा। इस दौरान आप अपने घर-परिवार, दोस्तों और नजदीकी लोगों के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। साथ ही, इस महीने आपको खुद के लिए भी थोड़ा समय निकालने का मौका मिलेगा, जिससे आप मानसिक रूप से बेहतर महसूस करेंगे।

इस माह कोशिश करें कि आप हर पल का पूरा आनंद लें। वर्तमान को जीना ही आपके लिए खुशी और सुकून का कारण बनेगा। हर जगह परफेक्ट संतुलन बनाए रखने की कोशिश में अपनी ऊर्जा को जरूरत से ज्‍यादा खर्च न करें।
अगर संभव हो तो परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं। एक छोटी-सी यात्रा भी आपके रिश्तों को मजबूत बना सकती है और आपको मानसिक शांति दे सकती है। यह समय है अपनों के करीब आने और छोटी-छोटी खुशियों को महसूस करने का।

पिछले कुछ समय से जिन बातों को लेकर आप चिंता में थे, वे समस्याएं अब धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। आपको राहत महसूस होगी और मन भी शांत रहेगा। आप खुद को पहले से ज्यादा संतुलित पाएंगे।

नई नौकरी के योग हैं। हालांकि, आप जैसी नौकरी चाहती हैं वैसी मिलना संभव नहीं है, मगर नई नौकरी आपकी आर्थिक स्थिति और पद दोनों को ठीक कर देगी। आप इस वर्ष अपने मनोरंजन में पैसा खर्च करेंगे, मगर यह जान लें कि भविष्‍य के लिए बचत करना भी जरूरी है।
सेहत पर आप काफी वक्‍त से ध्‍यान नहं दे रही हैं और इस वजह से, जो पुरानी बीमारियां हैं वे अब गंभीर रूप धारण कर सकती हैं। अपना उपचार कराएं
आपको जिस साथी की तलाश है, वो इस वर्ष भी पूरी नहीं होगी। जो पुराने संबंध आपने बनाएं हैं उनसे आपको लाभ मिलेगा।
उपाय- आपको सफेद कपड़े ज्‍यादा पहनने चाहिए।

6 अंक ज्योतिष लेख