1

Numerology Number 1

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

Destiny Number 1: इस सप्ताह आपको पुनर्मूल्यांकन करने का समय है।  इस सप्ताह किसी ऐसी चीज पर निर्णय ले सकते हैं, जिससे आप बचते आ रहे थे। निर्णय व्यक्तिगत बदलाव, करियर में बदलाव या भावनात्मक बातचीत भी हो सकती है। आप दबाव में आकर जल्दी से जल्दी निर्णय न लें। सप्ताह की शुरुआत में किसी की राय चुभ आपको सकती है, लेकिन अगर आप उसे गहराई से देखते हैं, तो वहां आपके लिए एक रास्ता मिलेगा जिससे आपको ही लाभ होगा। यह सप्ताह एक महत्वपूर्ण मोड़ की तरह लगता है। 

सप्ताह के मध्य में कोई रचनात्मक या करियर से जुड़ा अवसर आएगा, जिसके लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होगी। सप्ताह के मध्य तक आपकी स्वाभाविक नेतृत्व ऊर्जा मजबूत हो जाती है। आप किसी स्थिति की कमान संभालने के लिए मजबूत हो सकते हैं। ऐसे में आपको शांत रहने की जरूरत है। वित्तीय मामलों में हस्ताक्षर करने या खर्च करने से पहले आपको ध्यान देना होगा। सप्ताह के अंत में शांति मिलेगी। अंत में लक्ष्यों के साथ फिर से जुड़ने में का मौका मिलेगा। इस सप्ताह आपको दूसरों का अनुसरण नहीं बल्कि अपने भीतर की सच्चाई से नेतृत्व करना चाहिए। 
शुभ अंक: 17
शुभ रंग: ब्रिक रेड
शुभ दिन: गुरुवार

 

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

अंक ज्योतिष से जानें अपना भविष्य

डेस्टिनी नंबर या आपका भाग्यांक खोलेगा आपके भविष्य से जुड़े सारे राज। साथ ही हम आपको बताएंगे आपके भाग्यांक अनुसार कुछ खास उपाय, एक्सपर्ट टिप्स और अन्य जानकारियां।

1 अंक ज्योतिष लेख

भाग्यांक 1 (Numerology Number 1 in Hindi) के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक भविष्यफल, अंक ज्योतिष, एक्सपर्ट सलाह और व्यक्तित्व से जुड़ी सारी भविष्यफल जानकारी | HerZindagi