aquarius

अंक ज्योतिष भाग्यांक 1

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है तो आपका भाग्यांक 1 है। जैसे 1+0= 1,1+9=10 (1+0=1), 1+9=10 (1+0=1), 2+8=10 (1+0=1)। 

1 नंबर वाले जातक दयावान होते हैं। इनमें राजाओं वाले गुण होते हैं, इसलिए यदि कोई व्‍यक्ति इनके पास सहायता के लिए आता है, तो खाली हाथ नहीं जाता है।
1 नंबर वाले जातकों में अपार सहनशीलता होती है। अच्‍छे और बुरे दोनों वक्त के अनुभवों को ये लोग साथ लेकर चलते हैं और समय-समय पर अपने अनुभवों से प्रेरणा भी लेते रहते हैं।1 नंबर वाले स्वाभिमानी होते हैं। मगर उनका यह स्‍वाभीमान कभी-कभी उनके लिए अभिमान भी बन जाता है। हालांकि, हर स्थिति में उनका अभिमान भी उनके लिए फायदेमंद ही होता है क्योंकि उनकी मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं होती है।

1 नंबर का स्वामी सूर्य होने की वजह से इन जातकों के अंदर सूर्य का तेज और गर्मी भी होती है। इन्‍हें क्रोध बहुत जल्दी आता है, मगर यह उस क्रोध को अपने अंदर ही अंदर रखते हैं।1 नंबर वालों के अंदर बदला लेने का भाव होता है। बेशक यह शांत रहते हों ,मगर वक्त आने पर यह बदला लेने से पीछे नहीं हटते हैं।1 नंबर वाले अपनी भावनाओं को भी अच्छे से व्यक्त नहीं कर पाते हैं और यही वजह है कि कभी-कभी इनके दिल को कुछ बातों से बहुत ठेस भी पहुंच जाती है।


1 नंबर वाले जातक कभी भी किसी के नीचे दब कर काम नहीं कर सकते हैं और न ही उन्हें कोई यह बता सकता है कि उन्हें किसी कार्य को करना कैसे है।1 नंबर वालों में यह भी गुण होता है कि वह प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ दोनों जगह अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कई बार इन सब में वह खुद का ध्‍यान नहीं रख पाते हैं और इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।

1 नंबर वाले जातकों में अपने काम के साथ-साथ दूसरों का काम करने की भी क्षमता होती है। जहां एक त‍रफ 1 नंबर वाले जातकों में ईगो का भाव होता है, वहीं 10 लोगों को संभालने की समझदारी भी होती है। 1 नंबर वाले जातक अपना रास्ता खुद ही बनाते हैं। इन जातकों में सूर्य का तेज और गर्मी होती है, इसलिए किसी से दब कर काम करना इन्‍हें स्वीकार नहीं है। ऐसे में कई बार इन्‍हें इसका नुकसान भी होता है, यह लोग अपने ही मालिक को बातें सुना देते हैं। मगर इन्‍हें आगे बढ़ना अच्छा लगता है, पीछे मुड़ कर देखना इनके स्‍वभाव में नहीं है। इनका करियर ब्राइट होता है और इन्‍हें संतुलन बनाए रखना आता है। खराब स्थिति में भी यह लोग खुद को संभालना जानते हैं।

Destiny Number 1: इस सप्ताह आपको पुनर्मूल्यांकन करने का समय है।  इस सप्ताह किसी ऐसी चीज पर निर्णय ले सकते हैं, जिससे आप बचते आ रहे थे। निर्णय व्यक्तिगत बदलाव, करियर में बदलाव या भावनात्मक बातचीत भी हो सकती है। आप दबाव में आकर जल्दी से जल्दी निर्णय न लें। सप्ताह की शुरुआत में किसी की राय चुभ आपको सकती है, लेकिन अगर आप उसे गहराई से देखते हैं, तो वहां आपके लिए एक रास्ता मिलेगा जिससे आपको ही लाभ होगा। यह सप्ताह एक महत्वपूर्ण मोड़ की तरह लगता है। 

सप्ताह के मध्य में कोई रचनात्मक या करियर से जुड़ा अवसर आएगा, जिसके लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होगी। सप्ताह के मध्य तक आपकी स्वाभाविक नेतृत्व ऊर्जा मजबूत हो जाती है। आप किसी स्थिति की कमान संभालने के लिए मजबूत हो सकते हैं। ऐसे में आपको शांत रहने की जरूरत है। वित्तीय मामलों में हस्ताक्षर करने या खर्च करने से पहले आपको ध्यान देना होगा। सप्ताह के अंत में शांति मिलेगी। अंत में लक्ष्यों के साथ फिर से जुड़ने में का मौका मिलेगा। इस सप्ताह आपको दूसरों का अनुसरण नहीं बल्कि अपने भीतर की सच्चाई से नेतृत्व करना चाहिए। 
शुभ अंक: 17
शुभ रंग: ब्रिक रेड
शुभ दिन: गुरुवार

 

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

मई 2025 का महीना भाग्यांक 1 वालों के लिए खास रहने वाला है। इस माह आपकी लीडरशिप क्‍वालिटी हाइलाइट होगी। आपसे उम्मीद की जाएगी कि आप अपने परिवार या ऑफिस में टीम के लिए मजबूत फैसले लें और सबको सही दिशा दिखाएं। करियर हो या पर्सनल लाइफ, आपको इस माह अच्‍छे अवसर मिलेंगे। यह महीना बहुत तेजी से आपके जीवन में बदलाव लाएगा।
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने फैसलों को लेकर अच्‍छी तरह से सोच पाएंगे। अगर आप करियर में कुछ नया करने या कोई बड़ा कदम उठाने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। आपकी आपकी लीडरशिप क्‍वालिटी न सिर्फ काम में, बल्कि रिश्तों में भी काम आएगी और सबके साथ अच्छा तालमेल बनेगा। बदलाव थोड़ा मुश्किल भी हो सकता है, लेकिन अगर आप धैर्य और समझदारी से काम लेंगे, तो अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। साथ ही, दूसरों की सलाह को भी ध्यान से सुनें क्योंकि कभी-कभी मिलजुल कर किया गया फैसला ज्यादा बेहतर होता है।

आप बहुत समय से एक ऐसे अवसर की तलाश में हैं, जो आपको अधिक धन कमाने का अवसर दे। यह अवसर आपको इस वर्ष मिलेगा, मगर आपको इस‍के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। कई बार आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की चाहत में इतना खो जाएंगी कि सेहत का आपको ख्‍याल ही नहीं होगा। आपको इसके लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। हो सकता है कि आप अपनी सेहत को गंवा बैठें और अवसर भी आपके हाथों से निकल जाए। निवेश के बारे में आप इस वर्ष सोच सकती हैं। साथ ही आप खर्च से ज्‍यादा बचत पर ध्‍यान दें।

अवसाद इस वर्ष आपको बहुत परेशान करेगा। आप पर कम का प्रेशर तो रहेगा ही मगर उससे आपको कुछ प्राप्‍त नहीं होगा और इसलिए आप तनाव में रहेंगी। आपको अवसाद के साथ ही बेचैनी और शरीर से जुड़ी अन्‍य छोटी-मोटी समस्‍याएं भी होंगी।

इस वर्ष आपको अहंकार से दूर रहना है आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ के लिए यह जरूरी है। कार्यस्‍थल पर सहकर्मियों के साथ भी आपको संबंध सुधारने की दशा में काम करना होगा। घरेलू मुद्दे भी आपको इस वर्ष काफी परेशान करेंगे। यदि आप कुंवारे हैं, तो इस वर्ष आपकी किसी न किसी से रिश्‍ते को लेकर बात चल सकती है।

उपाय- मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें।

1 अंक ज्योतिष लेख