aquarius

अंक ज्योतिष भाग्यांक 3

  • साप्ताहिक
  • मासिक
  • वार्षिक
  • व्यक्तित्व

जिन जातकों का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका लकी नंबर 3 होता है। 3 अंक देव गुरु बृहस्‍पति का प्रतिधित्‍व करता है। इसलिए 3 अंक वाले जातक स्वभाव से एक अच्‍छे अध्‍यापक होते हैं। लोगों को इनसे सीखने को मिलता है और यह लोगों के लिए आदर्श बन जाते हैं।

बहुत ही रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैं अंक 3 वाले जातेक। यह कभी भी खाली नहीं बैठ पाते हैं। उन्हें हर वक्त कुछ करते रहना पसंद होता है। 3 अंक वाले जातकों को स्‍वाभिमान होता है। इन्‍हें कुछ फ्री में या किसी की दया पर नहीं चाहिए होता है।

अपनी मेहनत से कमाया धन और इज्जत ही उन्हें स्वीकार होती है। 3 अंक वाले किसी से दब नहीं सकते हैं। उन्हें स्वतंत्र होकर काम करना अच्छा लगता है। यदि उनकी स्वतंत्रता कोई भंग करना चाहता है, तो यह उसे सबक सिखाना भी अच्छी तरह से जानते हैं।

Destiny Number 3:  इस सप्ताह आप लोगों की नजरों में आ रहे हैं और आपकी आवाज में ताकत दिखाई दे रही है, चाहे बातचीत हो, प्रदर्शन हो या अभिव्यक्ति कार्य। इस सप्ताह दूसरों की मदद करने से पहले अपनी मदद भी करें। सप्ताह की शुरुआत में बोलने, प्रस्तुत करने या कुछ महत्वपूर्ण चीज साझा करने का मौका मिल सकता है, जिससे आपको लाभ मिलेगा। इस सप्ताह आपको ईमानदारी से आगे बढ़ाना चाहिए। इस सप्ताह लोग आपकी सच्चाई से अधिक प्रभावित हो सकते हैं न कि आपकी पॉलिश से। 

सप्ताह के मध्य में, दिल से की गई बातचीत किसी करीबी रिश्ते में पिछले भ्रम को दूर करने में मदद करती है। शायद कोई आखिरकार सुन ले कि आप क्या कहना चाह रहे थे। रचनात्मक रूप से यह सप्ताह आपके लिए सही रहने वाला है। इस सप्ताह विचार या लंबे समय से भूला हुआ प्रोजेक्ट फिर से जीवंत हो सकता है। वित्तीय मामले में आपको ध्यान देने की जरूरत है। सप्ताह के अंत में आपको धैर्य से काम करना चाहिए। अगर आप संयम बनाकर काम करते हैं, तो सफलता मिलेगी। भाग्यांक 3 साप्ताहिक भविष्यफल विस्तार से पढ़ें
शुभ अंक: 11
शुभ रंग: टैंगरीन
शुभ दिन: बुधवार

ये साप्ताहिक अनुमान न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ. मधु कोटिया ने बताया है।

मई 2025 का महीना भाग्यांक 3 वालों के लिए रचनात्मकता और अपने मन की बात बताने का समय है। इस महीने आपकी कला, सोच और हुनर लोगों को साफ नजर आएंगे। आपके अंदर जो भी नया विचार या भावना है, उसे अपने अंदर दबाकर रखने की जरूरत नहीं है। इस महीने आप जो भी सोच रहे हैं, उसे खुले दिल से दूसरों के आगे व्यक्त करें। आपकी बातों और काम को लोग सराहेंगे और आपको आपकी मेहनत और प्रतिभा का पूरा क्रेडिट मिलेगा।

अगर आपके मन में कोई बात है जो आपको परेशान कर रही है, तो उसे अकेले सहने की बजाय किसी भरोसेमंद व्यक्ति से साझा करें। खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने से न केवल आप हल्का महसूस करेंगे, बल्कि सामने वाला भी आपकी स्थिति को बेहतर समझ सकेगा। आपकी ईमानदारी और सच्चे व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे और हो सकता है कि आपकी बातों से किसी और को भी प्रेरणा मिले। इस महीने आपको ऐसा मंच या मौके मिल सकते हैं जहां आप अपने विचारों और प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकें।

यह वर्ष आपको नौकरी और निजी जीवन में संतुलन बनाने के लिए शक्ति प्रदान करेगा। इस वर्ष आप अपने काम को बहुत ही अच्‍छे से कर पाएंगे। नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है और व्‍यापार में नए अवसर। धन का निवेश करने से पहले अच्‍छी तरह से विचार कर लें। खर्चों को आपने काफी हद तक सीमित कर लिया है इस वर्ष भी आपका वित्‍तीय प्रबंधन ठीक रहेगा। इस साल आप नया वाहन और नया भवन भी खरीद सकती हैं।
आप सोचती बहुत ज्‍यादा हैं। कई बार तो आप अपने मन की बात को सामने नहीं रख पाती हैं और अंदर ही अंदर आप परेशान होती रहती हैं, इससे आपको तनाव बना रहता है। सबसे पहले आपको अपने दिमाग पर कंट्रोल करना है और व्‍यर्थ की बातों को सोच कर परेशान नहीं होना है। इसके अलावा वर्ष भर छोटी-छोटी शारीरिक दिक्‍कतें लगी रहेंगी।
अंक दो का आपको सहयोग प्राप्‍त होगा। आपके परिवार के सदस्‍या यदि परेशानी में हैं, तो आप उनकी परेशानियों को सुलझाने के प्रयास में सफल रह सकते हैं। पति के साथ संबंधों को मजबूत बनने के लिए आपको थोड़ा वक्‍त उने साथ बिताना होगा। प्रेम संबंध में हैं तो साथी पर अंधा विश्‍वास न करें।
उपाय- अपनी मां की सेवा करें।

3 अंक ज्योतिष लेख