सनातन धर्म में वैशाख माह को बेहद सौभाग्यशाली माना गया है। वैशाख माह में सभी शुभ काम पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपके विवाह में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो वैशाख माह में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आपको बता दें, वैशाख माह में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी खरीदारी करना शुभ नहीं माना जाता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
वैशाख माह में न खरीदें तेल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख माह में सरसो तेल या फिर कोई भी तेल खरीदने से बचना चाहिए। साथ ही इसका दान करना भी वर्जित माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस माह में तेल खरीदने से व्यक्ति को शनिदोष लग सकता है और व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आने लग जाती है। इसके अलावा अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वैशाख माह में तेल खरीदने से बचें। इससे लाभ हो सकता है।
वैशाख माह में न खरीदें कांस्य के बर्तन
वैशाख माह में कांस्य से संबंधित कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए। आपको बता दें, ज्योतिष शास्त्र में कांस्य का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है। इसलिए वैशाख माह में कांस्य के बर्तन खरीदने से व्यक्ति की कुंडली में स्थित बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है। साथ ही व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वैशाख माह में न खरीदें वाहन
वैशाख माह में वाहन खरीदने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैशाख माह में सूर्य मेष राशि में होता है। जिसके कारण इस राशि के जातकों में उग्रता का प्रभाव अधिक रहता है। वहीं सूर्य के मेष राशि में होने से इस दौरान वाहन खरीदने से बचना चाहिए। इस माह में इसे खरीदने से व्यक्ति को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Month 2025 Date: कब से शुरू है वैशाख का महीना? जानें महत्व और नियम
वैशाख माह में न खरीदें काले वस्त्र
ज्योतिष शास्त्र में वेशाख में सभी मंगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। इसलिए इस दौरान काले वस्त्र खरीदने से बचना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता है। काले वस्त्र का संबंध शनिदेव से है और इस दौरान काले रंग के कपड़े खरीदने से व्यक्ति को शनिदोष लग सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Month 2025: वैशाख माह में किन चीजों की खरीदारी करना माना जाता है शुभ, ज्योतिष से जानें...
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों