ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि कुंडली में यदि बुध ठीक है तो समझो जीवन में सब कुछ ठीक है। वहीं अगर बुध खराब है तो इसका सीधा असर आपके पूरे जीवन पर पड़ता है। बुध की खराब स्थिति आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
इसी कारण से लोग इस ग्रह को मजबूत बनाए रखने के लिए कई विशेष उपाय आजमाते हैं। ऐसा माना जाता है कि बुध को प्रसन्न करने का मुख्य दिन बुधवार है और यदि इस दिन आप कुछ आसान उपायों को आजमाते हैं तो कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।
आइए जाने माने ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा जी से जानें कि कैसे आप कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत बना सकते हैं और बुधवार के दिन कौन से उपाय आजमा सकते हैं।
बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाएं
आमतौर पर सभी हिंदू घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है, लेकिन यदि अप अपनी कुंडली में बुध ग्रह की शुभता पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाएं और इस पौधे की नियमित पूजा करें और इस पर जल चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें: बुधवार के दिन करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता
गाय को हरा चारा खिलाएं
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन गाय को अवश्य ही हरा चारा खिलाएं। इसके साथ ही आप गरीबों को हरी चीजों का दान भी अवश्य दें। ऐसा करने से बुध की स्थिति मजबूत होगी और कष्टों का निवारण होगा।
हरे पौधे लगाएं
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक चौड़े पत्ते वाले पौधे लगाएं और संभव हो तो पेड़ पौधों का ही दान करें। इसके साथ ही बुधवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर पांच तरह के हरे पत्तों का तोरण बनाकर लगाएं इससे घर में सकारात्मकता आती है।
दुर्गा चालीसा का पाठ करें
बुधवार के दिन यदि आप माता दुर्गा की पूजा करने के साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। मुख्य रूप से बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और बुध ग्रह की मजबूती के लिए प्रार्थना करें। इस दिन किसी मंदिर में जाकर माता दुर्गा को हरी चूड़ियां चढ़ाएं और कन्याओं को हरी चीजों का दान करें।
बुधवार के दिन कौड़ी का उपाय
बुध ग्रह से जुड़े दोष को दूर करने के लिए बुधवार के दिन 5 कौड़ियों को बहते हुए जल में प्रवाहित करें और बुध की मजबूती की कामना करें। इस उपाय से आपके सभी दोष दूर हो सकते हैं और कुंडली में बुध की स्थिति ठीक की जा सकती है।
गणपति का करें पूजन
बुधवार के दिन गणपति का विशेष रूप से पूजन करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें। इस उपाय से गणपति को प्रसन्न करने और बुध की स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
हरे रंग के वस्त्र धारण करें
बुध को मजबूत बनाने के लिए आप बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें। किसी भी स्थान पर शुभ काम के लिए जाते समय हरे रंग का इस्तेमाल जरूर करें। यदि आप हरे कपड़े नहीं पहन सकते हैं तो इस रंग के रूमाल का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: ग्रहों की शांति के लिए भोजन में शामिल करें ये चीजें
किसी को अपशब्द न कहें
यदि कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो भूलकर भी बुधवार के दिन किसी गरीब या दुर्बल का निरादर न करें। ऐसा कोई भी काम न करें जो दूसरों को परेशानी में डाल सके। इस दिन आप गरीबों को कंबल, अन्न, भोजन आदि का दान दें। इस दिन जो व्यक्ति बिना स्वार्थ के ही दान -पुण्य करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कुंडली में बुध को मजबूत करने में मदद मिलती है।
यदि आप बुधवार के दिन इन आसान उपायों को आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है और बुध ग्रह को भी मजबूती मिलती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों