शारदीय नवरात्रि की त्योहार हर बेहद खास होता है। इन दिनों में माता रानी घरों में विराजती हैं और उनकी पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि का ये खास पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर हो रहा है। ऐसे में माता रानी के आने से भक्तों के जीवन में कई सारे बदलाव भी आ सकते हैं। सुख-समृद्धि से लेकर बिगड़े काम भी पूरे हो सकते हैं। इसलिए आपको भी माता रानी की रोजाना आरती करनी चाहिए, जिससे मां दुर्गा प्रसन्न हो सके। आइए आर्टिकल में बताते हैं कौन सी आरती आप नवरात्रि के दिनों में रोजाना पाठ खत्म होने के बाद रोजाना करें।
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों ।
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता । सुख संपति करता ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
भुजा चार अति शोभित, खडग खप्पर धारी ।
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
श्री अंबेजी की आरति, जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी, सुख-संपति पावे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।
मां दुर्गा की आरती करने के लिए, एक थाली में घी का दीपक जलाएं, फूल, धूप और अक्षत रखें, फिर आरती की थाली को देवी की प्रतिमा के चरणों में चार बार, नाभि पर दो बार, मुखमंडल पर एक बार और फिर पूरे शरीर पर सात बार घुमाकर जय अम्बे गौरी गाएं। इसके बाद इस आरती की थाली को पूरे घर में घुमाएं। इससे आपकी आरती पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: दूर्गा पूजा में सप्तमी के दिन ही क्यों मां दुर्गा की आंखें खोली जाती है?
इसे भी पढ़ें: कौन हैं मां दुर्गा की अवतार मां भुवनेश्वरी, गुप्त नवरात्रि में जानें इनकी महिमा
आप भी शारदीय नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की इस आरती को जरूर करें। इसे आप सुबह और शाम दोनों समय में कर सकते हैं। इसके बाद ही अपनी पूजा को पूरा करें। इससे माता रानी का आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा बना रहेगा।
Navratri Puja Samagri | 1st Navratri Vrat Katha | 1st Navratri Puja Vidhi | Navratri Puja Mantra | Sanjhi Mata Aarti |
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।