रोजाना शंख बजाएं, तनाव से चेहरे पर आने वाली झुर्रियां को दूर भगाएं

अगर आप स्‍ट्रेस के कारण चेहरे पर आने वाली झुर्रियों से परेशान हैं तो रोजाना शंख बजाएं क्‍योंकि यह केवल पूजा अर्चना में ही उपयोगी नहीं है बल्कि यह आपकी हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-02, 11:39 IST
shankh health article

मेरे पड़ोस में रहने वाली आंटी रोजाना शंख बजाती है, जिसकी आवाज से मुझे अजीब का सुकून मिलता है। एक दिन भी अगर आंटी शंख नहीं बजाती हैं तो मुझे अजीब सी बेचैनी होने लगती है और मैं आंटी से जाकर जरूर पूछती हूं कि आपने आज शंख क्‍यों नहीं बजाया। मेरी तरह शायद बहुत सारी महिलाओं को शंख की आवाज पसंद होती है और इसकी आवाज से वह बहुत रिलैक्‍स महसूस करती हैं। क्‍या आपको भी शंख की आवाज पसंद हैं?

जी हां पूजा-अर्चना में शंख बजाने का चलन बहुत पुराना है। आज भी आपको कई भारतीय घरों के पूजाघर में शंख देखने को मिल जाएगा। शंख बजाना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि शंख केवल पूजा अर्चना में ही उपयोगी नहीं है बल्कि यह आपकी हेल्‍थ के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। शंख बजाने और इसमें रखें पानी को पीने से आपकी हेल्‍थ को कई तरह के फायदे होते हैं। रोजाना शंख ब्‍लैडर, निचले पेट, चेस्‍ट और गर्दन की मसल्‍स के लिए काफी बेहतर साबित होता है। आइए जानें शंख बजाने और इसमें रखें पानी को पीने से आपकी हेल्‍थ को क्‍या-क्‍या फायदे हो सकते हैं।

shankh health inside

झुर्रियां दूर करें

आजकल महिलाएं कम उम्र में चेहरे पर आने वाली झुरियों से काफी परेशान रहती है, ऐसे में शंख बजाने से आपकी झुरियों की परेशानी भी कम हो सकती है। जी हां जब आप शंख बजाती हैं, तो आपके फेस की मसल्‍स में स्‍ट्रेच आता है और फाइन लाइन्स को अपने आप दूर करने में हेल्‍प मिलती है। अगर आप स्‍किन के रोग को दूर करना चाहती है तो शंख इसमें भी आपकी हेल्‍प कर सकता है, इसके लिए रात में शंख में पानी भरकर रखें और सुबह इस पानी से अपनी स्किन की मसाज करें। इससे त्वचा संबंधी रोग दूर हो जाएंगे।

पॉजिटीव एनर्जी देता है शंख

शंख बजाना इसलिए भी शुभ है क्योंकि इसकी आवाज तीनों लोक में जाती है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि इसकी आवाज पर्यावरण में हानिकारक तत्वों को नष्ट करने और पॉजिटीव एनर्जी लाने में भी हेल्‍प करती है।

नेगेटिव एनर्जी होती है दूर

शंक बजने से आपका स्‍ट्रेस भी दूर हो जाते है, जो महिलाएं ज्यादा स्‍ट्रेस में रहती हैं, उनको शंख जरुर बजाना चाहिए। क्योंकि शंख बजाने से आपका ब्रेन भी दुरूस्‍त रहता है। शंख बजाने से घर के अंदर आने वाली नेगेटिव एनर्जी भी दूर रहती है। जिन घरों में शंख बताया जाता है, वहां कभी नकारात्मकता नहीं आती है। कहते हैं कि जब शंख बजाया जाता है तो ओम की ध्वनि निकलती है। जिसके वजह से घर के अन्दर कोई भी नकारात्मकता शक्ति नहीं आती है।

shankh health inside

गैस की समस्‍या कभी नहीं करेगी परेशान

शंख बजाने से रेक्टल मसल्स सिकुड़ती और फैलती है। इससे उनकी एक्सरसाइज होती है और गैस की समस्या दूर हो जाती है। जो महिलाएं रोजाना शंख बजाती है उन्हें गैस की समस्या कभी नहीं सताती है।

आपके फेफड़ों के लिए बेहतर

सांस से जुडी समस्या के लिए भी शंख का इस्तेमाल करना बहुत लाभकारी होता है। माना जाता है अगर कोई सांस की बीमारी से पीड़ित महिला शंख बजाती करता है तो उसके फेफड़ें मजबूत होते है। क्योंकि शंख बजाने के लिए सांसों का प्रयोग किया जाता है। जिससे रोग में आराम मिलता है। फेफड़ों की एक्‍सरसाइज का भी ये अच्छा तरीका है।

Read more: महज ब्‍यूटी स्‍पॉट ही नहीं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी के राज भी खोलते हैं चेहरे के तिल

हड्डियों और आंखों के लिए अच्‍छा

शंख में रखे पानी को पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। यह दांतों के लिए भी लाभदायक है। शंख में कैल्श‍ियम, फास्फोरस व गंधक के गुण होने की वजह से यह बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा यह शंख में रखा पानी आपकी आंखों के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। शंख में रखें पानी सादा पानी मिलाकर आंखें धोने से आपकी आंखें हेल्‍दी रहती है।

तो देर किस बात की आज ही शंख बजाना और उसमें रखें पानी को पीना शुरू करें, फिर देखें चमत्‍कार।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP