ऑफिस कैसे जाना चाहिए? बेढ़ंग होकर तो बिल्कुल भी नहीं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरा मेकअप ही थोप लें। तो फिर कैसे? तो फिर केवल आई मेकअप करके भी ऑफिस जा सकती हैं। इससे आप सिंपल और सुंदर लगेंगी।
लेकिन आई मेकअप के बारे में बात करने से पहले ये जान लेना भी तो जरूरी है कि क्यों ऑफिस के मेकअप से बात शुरू करके आई मेकअप की बात करने लगे हैं हम?
इसलिए क्योंकि ऑफिस में आप बिना मेकअप के नहीं जा सकती। इससे थकावट चेहरे पर साफ दिखती है। वहीं इसका मतलब ये नहीं कि ऑफिस जाने के लिए पूरा मेकअप ही थोप लें। ऑफिस में हैवी मेकअप अच्छा नहीं लगता। तो फिर क्या किया जाए?
तो फिर केवल आंखों पर ध्यान दिया जाए। क्योंकि आंखे फ्रेश और सुंदर दिखेंगी तो आप भी सुंदर और फ्रेश दिखेंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को देखा है। उनकी आंखें हमेशा अलग ही दिखती हैं। ऐसा उनके आंखों के सुंदर होने की वजह से होता है। तो अगर आपको भी काजोल की तरह सुंदर और आकर्षक आंखें चाहिए और ऑफिस में दिखना है फ्रेश तो सुबह-सुबह खुद को केवल 10 मिनट दें।
ये वही मेकअप प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करने से मेकअप हैवी हो जाता है। इसलिए ऑफिस में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किंतु आज इस नियम को हम यहां तोड़ते हैं। लेकिन इस नियम को तोड़ने के बाद इसका इस्तेमाल इस तरह से करें कि किसी को मालूम भी ना चले और फेस व आंखों पर हल्की-सी चमक आ जाए। साथ ही आपके नैन-नक्श भी उभर कर सामने आएं।
सबसे अच्छी बात है कि ऐसा आप केवल मिनटों में ही कर लेंगीं। ब्यूटीशियन आमना वहाब बता रही हैं कि कैसे आप बिना ज्यादा भड़काऊ तरीके का यूज़ किए ग्लिटर आज़मा सकती हैं।
नहाकर आने के बाद एक बार चेहरे को क्लेंज़र से साफ कर लें। इसे क्लींजिंग कहते हैं। चेहरे के साथ गर्दन की भी क्लींजिंग करें। क्योंकि कई बार महिलाएं चेहरे पर मेकअप लगाने के दौरान गर्दन को भूल जाती है। जिससे चेहरे और गर्दन का रंग अलग दिखने लगता है। जो कि दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। क्लींज़िंग करने के बाद चेहरे और गर्दन पर एक अच्छा सा मॉइस्चराइज़र लगाएं। इससे चेहरा पर दिन भर नमी बने रहेगी और चेहरा फ्रेश दिखेगा।
फिर अपने स्किन टोन से मिलता हुआ हल्का-सा फ़ाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाएं और फिर एक समान बेस के लिए गीले स्पॉन्ज से पूरे चेहरे पर इसे ब्लेंड करें। फ्रेश लुक पाने के लिए और दाग-धब्बों को कम करने के लिए आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं। इससे आंखों के नीचे दिखने वाली थकावट नहीं दिखेगी और चेहरा दिन भर फ्रेश दिखेगा।
अब चेहरे के बेस को सेट करने के लिए लूज़ पाउडर से गालों को थपथपाएं।
पलकों पर मस्कारा का इस्तेमाल करेँ। इससे पलकें हैवी और घनी दिखेंगी और आँखों को फ्रेश लुक देगी।
अंत में होंठों पर न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
लीजिए आपका मेकअप पूरा हो गया और आप ऑफिस जाने के लिए तैयार हैं। तो जाइए ऑफिस और अपने काम के साथ आंखों से भी सबका दिल जीत लें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।