मनोरंजन जगत में साउथ मूवीज की एक अलग पहचान है। साउथ की मूवीज अपनी अनोखी स्टोरी के लिए जानी जाती है। साउथ सिनेमा क्राइम,थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होती हैं। यही वजह है कि साउथ की फिल्मों का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है। अगर आप भी हिंदी फिल्मों से बोर हो गए हैं तो आप ये साउथ की कुछ बेहतरीन फिल्में ओटीटी पर देख सकते हैं।
रोमांच और थ्रिल से भरपूर साउथ की ये फिल्में
यशोदा
View this post on Instagram
साल 2022 में आई फिल्म यशोदा की कहानी बेहद अलग और दिलचस्प है। यह एक एक्शन और थ्रिल से भरपूर मूवी है। फिल्म की लीड सामंथा रुथ प्रभु हैं। कहानी सरोगेसी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे सरोगेसी के नाम पर कुछ राजनेता, डॉक्टर मासूम लड़कियों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। फिल्म की लीड समांथा पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। यशोदा की बहन भी इसी रैकेट में फंस जाती है जिसे बचाने के लिए यशोदा भेस बदल कर रैकेट तक पहुंचती हैं। फिल्म काफी सस्पेंस से भरा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रैकेट का पर्दाफाश करने में यशोदा को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा।यह फिल्म आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
रेड
रेड भी एक्शन और थ्रिल से भरपूर मूवी है। फिल्म की कहानी दो हमशक्ल के इर्द-गिर्द घूमती है। एक व्यक्ति दोषी होता है तो दूसरा बेगुनाह। फिल्म में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस असली अपराधी को कैसे पकड़ती है। ये फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर आप देख सकते हैं।
लियो
View this post on Instagram
विजय थलापति की फिल्म लियो भी एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर है। फिल्म सस्पेंस से भरा है जो आपको आखरी तक बांधे रख सकता है। कहानी का हीरो दोहरी जिंदगी जीता है। कहानी हिमाचल के छोटे से कस्बे से शुरू होती है। जहां पार्थीबन नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जीता है। पार्थिबन एक कैफे का मालिक है। लेकिन पार्थिबन का एक अतीत होता है। पार्थिबन कभी लियो हुआ करता था जो क्राइम की दुनिया का बादशाह होता है। वह अपनी पहचान बदल चुका है लेकिन एक दिन उसके साथी उसे पहचान लेते हैं और यहीं से शुरू होती है असली जंग। क्या पार्थीबन की फैमिली जान पाएगी कि वही लियो है। (ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी सालार)
यह भी पढ़ें-सामाजिक मुद्दों पर फिल्मे बनाती हैं भूमि पेडनेकर, ये मूवीज देखना ना भूलें
विक्रम
View this post on Instagram
यह कमल हसन की कमबैक फिल्म है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी गैंगस्टर और रिटायर्ड कर्नल के इर्द गिर्द है। फिल्म में कमल हसन यानी कि विक्रम के बेटे का मर्डर होता है जिसका बदला लेने के लिए वह लोगों को चुन चुन कर मारते हैं। फिल्म में बदला लेने का अंदाज बहुत ही खास और हट कर है। जिसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। (राधिका मर्चेंट की अनसीन तस्वीरें)
यह भी पढ़ें-Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी विद्या बालन, कार्तिक आर्यन ने किया सोशल मीडिया पर ऐलान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- Instagram
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों