जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी साउथ एक्टर प्रभास की 'सालार'

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। बहुत जल्द यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। चलिए जानते है डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म।

salaar part  story

Salaar Release Date on OTT: बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास की दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'सालार' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। प्रभास की 'सालार' बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको बता दें कि अब आप इस फिल्म को हिंदी भाषा में ओटीटी पर देख पाएंगे।

प्रभास की फिल्म 'सालार' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर बवाल मचाने को तैयार है। इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हसन ने मेन लीड रोल में काम किया है। प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषा और अंग्रेजी भाषा में पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है।

इस दिन रिलीज होगी 'सालार'

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रभास की फिल्म 'सालार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को हिंदी भाषा में ओटीटी पर रिलीज होगी। इससे पहले 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

साउथ एक्टर प्रभास का नया प्रोजेक्ट

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

इसे भी पढ़ें- Chocolate Day 2024: व्हाइट, मिल्क और डार्क ब्राउन... चॉकलेट के हैं जितने प्रकार, उतने ही हैं इनके सेहत लाभ

साउथ एक्टर प्रभास बहुत जल्द नए प्रोजेक्ट कल्कि 2998 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण में मेन लीड में दिख सकते हैं। इसके साथ ही प्रभास अपनी अगली फिल्म 'द राजा साब' में एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं।

'सालार' की कमाई

'सालार पार्ट-1 सीजफायर' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में इस फिल्म ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। वहीं भारत में इस फिल्म ने 406 करोड़ रुपये और दुनियाभर में इस फिल्म ने 617 करोड़ के करीब की कमाई की।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP