भूमि पेडनेकर की फिल्में काफी धमाकेदार होती हैं। पहली फिल्म में मोटी महिला का किरदार निभाकर भूमि पेडनेकर ने सभी का दिल जीत लिया था। अब भूमि पेडनेकर काफी नामी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भूमि पेडनेकर की 4 खास फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha)
दम लगा के हईशा फिल्म के जरिए भूमि पेडनेकर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में मोटी महिला का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री को अपना वजन काफी हद तक बढ़ाना पड़ा था। यह फिल्म मोटे लोगों को लेकर समाज में फैली लोगों की गलत सोच पर बनी है।इस फिल्म को आप चाहे तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
टॉयलेट-एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha)
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की धमाकेदार फिल्म टॉयलेट -एक प्रेम कथा में दिखाया गया है कि गांव की महिलाएं कैसे खुले में शौच करने जाती हैं। इस वजह से उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना होता है। सामाजिक मुद्दों पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर आप देखे सकते हैं।
बधाई दो (Badhaai Do)
भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो भी खास है। इस फिल्म में LGBTQ समाज के बारे में काफी कुछ दिखाया गया है। भूमि की फिल्मों की कहानी काफी जबरदस्त होती है। एक्ट्रेस के अभिनय ने इस फिल्म में सभी को हैरान कर दिया था।यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-Bhumi Pednekar House: भूमि पेडनेकर का घर है बहुत आलीशान, देखें इनसाइड फोटोज
भीड़ (Bheed)
कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में लोगों ने किन परेशानियों का सामना किया। इस फिल्म में काफी खास तरीके से दिखाया गया है। लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की हालत के बारे में इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको भूमि पेडनेकर की धमाकेदार एक्टिंग पसंद आने वाली है।भीड़ अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के जीवन से जुड़ी कुछ मजेदार बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों