बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी फिल्म का रीमेक या सीक्वल बनता है। इसे दर्शक कई बार काफी पसंद करते हैं तो कभी यह एक्सपेरिमेंट फ्लॉप भी हो जाता है। ऐसे ही कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर 'भूल भुलैया' फिल्म की बात करें तो पार्ट 1 और 2 के बाद अब इस फिल्म का पार्ट 3 भी बनने की तैयारी शुरू की जा चुकी है।
यह हम नहीं इस फिल्म में काम कर चुके एक्टर कार्तिक आर्यन कह रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कई चीजें बताई और स्टारकास्ट के बारे में भी एक बड़ी खबर शेयर की। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर-
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म के अहम किरदार मंजुलिका के रोल के बारे में बताया है कि एक बार इस करैक्टर को विद्या बालन निभाने वाली है और वह पूरे मन से उनका एक बार फिर स्वागत करना चाहते हैं।
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर अनीज बाजमी और लेबल टी-सीरीज को टैग किया है। वहीं वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में भूल भुलैया के पार्ट 1 और 2 के गाने 'मेरे ढोलना' (आमी छे तोमार) के कुछ सीन्स को एडिट करके दिखाया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शन के बाद भी इन फिल्मों ने की खूब कमाई
वैसे तो शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी इस पोस्ट में या सूत्रों से नहीं मिली है, लेकिन यह फिल्म इस साल 2024 की दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। यह खबर कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट में ही आपको देखने को मिल जाएगी। वहीं इस वीडियो को कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अगर आपको मूवीज से जुड़े ये लेटेस्ट अपडेट्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।