Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी विद्या बालन, कार्तिक आर्यन ने किया सोशल मीडिया पर ऐलान

सोशल मीडिया के जरिये यह ऐलान किया गया है कि एक बार फिर भूल भुलैया में विद्या बालन नजर आने हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

vidya balan to return as manjulika

बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी फिल्म का रीमेक या सीक्वल बनता है। इसे दर्शक कई बार काफी पसंद करते हैं तो कभी यह एक्सपेरिमेंट फ्लॉप भी हो जाता है। ऐसे ही कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर 'भूल भुलैया' फिल्म की बात करें तो पार्ट 1 और 2 के बाद अब इस फिल्म का पार्ट 3 भी बनने की तैयारी शुरू की जा चुकी है।

यह हम नहीं इस फिल्म में काम कर चुके एक्टर कार्तिक आर्यन कह रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कई चीजें बताई और स्टारकास्ट के बारे में भी एक बड़ी खबर शेयर की। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर-

कार्तिक आर्यन ने किया सोशल मीडिया पर ऐलान

एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म के अहम किरदार मंजुलिका के रोल के बारे में बताया है कि एक बार इस करैक्टर को विद्या बालन निभाने वाली है और वह पूरे मन से उनका एक बार फिर स्वागत करना चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर अनीज बाजमी और लेबल टी-सीरीज को टैग किया है। वहीं वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में भूल भुलैया के पार्ट 1 और 2 के गाने 'मेरे ढोलना' (आमी छे तोमार) के कुछ सीन्स को एडिट करके दिखाया गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन नजर आ रहे हैं।इसे भी पढ़ें:विरोध प्रदर्शन के बाद भी इन फिल्मों ने की खूब कमाई

कब होगी फिल्म रिलीज?

vidya balan

वैसे तो शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी इस पोस्ट में या सूत्रों से नहीं मिली है, लेकिन यह फिल्म इस साल 2024 की दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। यह खबर कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट में ही आपको देखने को मिल जाएगी। वहीं इस वीडियो को कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अगर आपको मूवीज से जुड़े ये लेटेस्ट अपडेट्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP