शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं है खासकर महिलाएं तो शॉपिंग के लिए बेहिसाब समय और पैसे खर्च कर सकती हैं। इन गर्मियों की छुट्टी में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रही हैं तो आप किसी ऐसे देश में जा सकती हैं जहां पर आपको शॉपिंग करने का भी मौका मिला। वैसे अगर घूमने के साथ शॉपिंग भी हो जाए तो फिर आपको और क्या चाहिए। इससे अच्छी वेकेशन भला और क्या हो सकती है। अगर आप ये नहीं जानतीं कि दुनिया के और किस देश में कौन से सामान की सबसे अच्छी शॉपिंग होती है तो आप ये जान लें।
लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क से लेकर सिंगापुर, बैंकॉक, तुर्की और मलेशिया जैसे देशों में इंडियन टूरिज़्म बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप अपने लिए अगर ऐसे ही किसी देश में घूमने का प्लान बना रही हैं तो आप वहां की खासियत के बारे में पहले से ही जान लें। यानि कि आपको वहां पर क्या शॉपिंग करनी चाहिए और उसके लिए आपको कितनी कीमत खर्च करनी पड़ सकती हैं इसका आइडिया आप पहले से ही लेकर जाएंगी तो आप अपनी शॉपिंग को ज्यादा इन्जॉय करेंगी।
पेरिस में क्या खरीदें
कहते हैं पेरिस की दीवारों से भी खुशबू आती है। यहां की महक आपको अपनी ओर खींचती है। अगर आप पेरिस घूमने जा रही हैं तो ना सिर्फ पेरिस का फूड आपको पसंद आएगा बल्कि आप यहां जो शॉपिंग करने वाली है वो आपको दुनिया के और किसी देश में नहीं मिलेगी। पेरिस की सबसे मशहूर चॉकलेट Angelina अगर आपने पेरिस जाकर नहीं खायी और खरीदकर नहीं लायी तो आपकी शोपिंग अधूरी है। पेरिस के साबुन भी बहुत ही फेमस हैं। साबुन की जैसी खुशबू और क्वालिटी आपके पेरिस में मिलेगी वो दुनिया के और किसी भी देश में नहीं मिलेगी। इसके अलावा आप अपनी पसंद की खुशबू का परफ्यूम भी पेरिस में जाकर बनवा सकती हैं। पेरिस होम मेड परफ्यूम के लिए फेमस है।
Read more:ऑनलाइन शॉपिंग से कैसे बचाएं पैसे, एक्सपर्ट से जानिए बचत करने के ये सीक्रेट टिप्स
सिंगापुर में क्या खरीदें
सिंगापुर दुनिया के सबसे साफ सुथरे देशों में से एक यहां पर यहां पर च्विंगम खाने पर भी बैन है। अगर आप सिंगापुर घूमना जा रही हैं तो आपको यहां पर कई खूबसूरत नज़ारे तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही आप यहां से बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी खरीद सकती हैं। सिंगापुर में आप अपने फेवरेट फेमस इंटरनेशनल ब्रांड्स के कपड़े, जूते और हैंड बैग्स भी ले सकती हैं। दुनिया में ऐसे कुछ ही देश हैं जहां पर दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड का ऑरिजनल सामान मिलता है।
बैंकॉक में क्या खरीदें
इंडिया में लोग कहते हैं कि अगर आप बैंकॉक जा रहे हैं तो खाली बैग लेकर जाएं क्योंकि वहा पर आपको बैंकॉक में शॉपिंग के लिए इतना कुछ मिलेगा जिसे आप छोड़कर नहीं आना चाहेंगी। बैंकॉक में जूते चप्पलों से लेकर कपड़े, इलैक्ट्रॉनिक सामान और वो हर चीज़ जिसकी आपको जरुरत है बैंकॉक में आसानी से मिल जाएगी। हालांकि बैंकॉक की थाई मसाज भी काफी पॉपुलर है लेकिन अगर आप शोपिंग करने के मूड से वहां जा रही है तो आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं मिलेगी। आप अपने लिए वर्ल्ड बेस्ट कॉस्मेटिक के सामान की भी बैंकॉक से शॉपिंग कर सकती हैं। इसके अलावा वर्ल्ड बेस्ट क्वालिटी की लॉन्जरी भी आपको बैंकॉक की मार्केट में सस्ते दामों पर मिलेगी।
तुर्की में क्या खरीदें
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर तो आपको याद ही होगी इस फिल्म की शूटिंग तुर्की में हुई थी। खूबसूरत पेंटिड लैम्प शैड, कार्पेट, कॉफी, हैंडमेड टॉवल, साबुन ये ऐसी चीज़े हैं अगर आपने इन्हें एक बार तुर्की से खरीद लिया तो आप हर बार शॉपिंग के लिए तुर्की पहुंच जाएंगे। दुनिया के कई अमीर लोग तुर्की से खास तौर पर अपने घर के लिए कार्पेट और लैंप शैड और डिज़ाइनर लाइट्स मंगवाते हैं। तुर्की की खुबसूरती उनकी कारीगरी और पेंटिंग में ही है। रंगों का जो मिक्स मैच तुर्की के लोगों को करना आता है उसका दुनिया में और किसी से मुकाबला नहीं किया जा सकता।
मलेशिया में क्या खरीदें
हैंडक्राफ्ट वुडेन बास्केट से लेकर लेटेस्ट डिज़ाइइनर ब्रांड, इलैक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, एलीगेंट मलेशियन गारमेंट लेने के लिए आप मलेशिया जा सकती हैं। यहां पर आपको ऐसी मॉर्डन शॉपिंग करने का एक्सपीरियंस मिलेगा जिसके बाद आप अपना लाइफस्टाइल बदलना पसंद करेंगी। मलेशिया का स्टाइल ही अलग है। अगर आपको फैशन का ज्यादा शौक है तो आप मलेशिया घूमना जरुर पसंद करेंगीं। यहां के कपड़ों की क्वालिटी भी ऐसी ही कि जिन्हें आप सालों साल पहनना चाहेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों