देबिना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों को एक साथ हमेशा पसंद किया गया है। आपको बता दें कि रियल लाइफ में ये दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं। खुद देबिना ने हमसे यह कहा है कि जब वो गुरमीत के साथ रहती हैं तो अपने आपको उनमें देखती हैं। जो वो सोचती हैं गुरमीत वो कर चुके होते हैं।
Read More: दिव्यांका के पति से जानिए उनके ट्रेवल के बेहद ही मजेदार किस्से
देबिना ने कहा कि गुरमीत को लाइफ पार्टनर बनाने से पहले वो यह नहीं जानती थीं कि उन्ही की तरह गुरमीत को भी ट्रेवल करने का बड़ा शौक है। और सिर्फ शौक ही नहीं ट्रेवल करने का तरीका भी उनका काफी हद तक एक जैसा है। बल्कि, अब वो जगहों को और ज्यादा अच्छी तराह एक्स्प्लोर कर पाती हैं। वैसे, गुरमीत और देबिना का ट्रेवल करने का तरीका सबसे अलग है, आइये जानते हैं कैसे!
Read More: ऑफ शोल्डर ड्रेस और शूज़ की शौक़ीन हैं देबिना बैनर्जी, पर्सनालिटी की तरह है स्टाइल स्टेटमेंट भी
देबिना ने कहा कि हमें घूमने का तो शौक है ही मगर, हमारा तरीका थोड़ा अलग है जो कुछ लोगों को फनी भी लगता है। जैसे, हम हाल ही में Bangkok गए थे, तो वहां हम औरों की तरह फेमस जगहें तो देख ही रहे थे मगर जल्दी-जल्दी! Sight seeing करना है, इसलिए कर रहे थे, लेकिन असल में हमें हर जगह के कल्चर, वहां के लोगों को, उनकी भाषाओं को जानने में मज़ा आता है। तो हम साइट पर पहुँच कर फटाफट वहां के लोकल एरिया में चले जाते थे। हम सुबह सुबह जॉगिंग करने भी गए थे और गलियों में घूमते-घूमते हम खो भी गए थे। आपको यकीन नहीं होगा मगर हम होटल में बहुत कम रुकते हैं। हम वेलकम होम्स में ज्यादा रूकना पसंद करते हैं। ये मकान होते हैं जो वहाँ के लोकल एरिया में लोगों के घरों के बीच बने होते हैं जिन्हें वहां के लोग बाहर से घूमने आए लोगों को रेंट पर देते हैं। यहाँ रहने की वजह से हम लोकल मार्केट, वहां के लोगों का रहन-सहन वगेरह आसानी से और बहुत करीब से देख पाते हैं।
देबिना ने कहा कि हम जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो शॉपिंग के लिए अलग से वक़्त नहीं निकालते। हम जब गलियों में घूम रहे होते हैं तो साथ-साथ में शॉपिंग भी कर लेते हैं। वैसे, गुरमीत और देबिना को शॉपिंग करने का ज्यादा शौक नहीं है मगर, जो लोकल चीज़ें हैं उनका कलेक्शन करना उन्हें बेहद पसंद है। Bangkok में होम मेड सोप्स बहुत मिलते हैं और उनमें बहुत सी वैरायटी होती है और हम ऐसे ही कई सारे सोप्स लेकर आए थे। लेमन, Rose, Lily और हर तरह के फ्रूट्स की खुशबू वाले सोप्स भी यहाँ मिलते हैं।
Image credit : debina bonnerjee/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।