अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी एक साथ शो ‘रामायण’ में दिखाई दिए थे और रियल लाइफ में भी ये किसी परफेक्ट कपल से कम नहीं हैं। देबिना और गुरमीत हमेशा एक दूसरे की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। गुरमीत का कहना है कि उनकी नज़र में देबिना दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है। वहीं, देबिना का मानना है कि खूबसूरती आपके पहनावे के साथ साथ आपके दिल में भी होनी चाहिए। देबिना ने यह भी कहा कि आपका ड्रेसिंग स्टाइल वो हो जो आपकी पर्सनालिटी को कॉम्प्लीमेंट करे।
देबिना ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में भी बात की और कहा कि वो एक मल्टी-पर्सनालिटी हैं। और इसी तरह उनका स्टाइल भी समय और सिचुएशन के साथ बदलता रहता है। देबिना का कहना है कि स्टाइल के चक्कर में कम्फर्ट को धोखा देना भी गलत है। आइये जानते हैं देबिना ने और क्या क्या कहा-
मल्टी-पर्सनालिटी और मल्टी-स्टाइल स्टेटमेंट
देबिना ने हमें बताया कि उनमें कई तरह की पर्सनालिटी है, वो जब दोस्तों के बीच होती हैं तो बच्चों जैसा व्यवहार करती हैं। काम करती है तो एक जिम्मेदार आर्टिस्ट बन जाती हैं। घर जाती हैं तो कभी हाउस वाइफ बनकर घर का सारा काम करती हैं तो कभी लेज़ी वूमेन की तरह अपने पति के साथ टीवी देखती हैं। और इसी तरह वो अपना स्टाइल भी बदलती रहती हैं। देबिना ने कहा, “मैं सबकुछ पहनती हूँ, अब वो साड़ी हो या फिर शोर्ट स्कर्ट। मैं ट्रेंड फॉलो नहीं करती मगर हाँ सबकुछ एक बार ट्राय करके ज़रूर देखती हूँ और अगर मैं कम्फर्टेबल नहीं हूँ तो उसे कभी कैरी नहीं करती। जगह, मूड और मौसम को देखकर मैं अपने आपको तैयार करती हूँ।”
फुटवियर और ऑफ शोल्डर के लिए क्रेज़ी हैं देबिना
देबिना ने बताया कि समय के साथ उन्होंने अपने स्टाइल को ज़रूर बदला बगर कुछ चीज़े हैं जिनसे उनका लगाव बहुत ज्यादा है। देबिना ने कहा, “मुझे फुटवियर्स का बहुत शौक है। शूज़, बूट्स, हील्स, पम्पस या फिर फ्लैट्स... मैं हरा तरह के फुटवियर पहनती हूँ। इसके अलावा मुझे ऑफ शोल्डर डिजाइन भी बहुत पसंद है। वन साइड शोल्डर या फिर कोल्ड शोल्डर जैसे डिजाइन मेरे वार्डरॉब में बहुत सारे हैं।”
स्ट्रेट नहीं वेवी हेयर्स है मेरा स्टाइल
देबिना ने कहा कि लोग अक्सर अपने बालों के साथ एक्सपेरीमेंट करते हैं मगर, मुझे ये सब करना कुछ ख़ास पसंद नहीं है। मेरे बाल नेचुरल वेवी हैं और मुझे ये ऐसे ही पसंद है। कर्ल्स भी मुझ पर सूट होते हैं पर स्ट्रेटनर से मैं दूर ही रहती हूँ। हाँ, मुझे हेयरस्टाइल्स बहुत पसंद है। कभी पफी बन तो कभी चोटी, कभी खुले बाल तो कभी मेसी बन, मुझे ये सब बहुत अच्छे लगते हैं। साड़ी के साथ अक्सर मेसी बन और ड्रेस के साथ तो किसी भी तरह का हेयरस्टाइल सूट हो जाता है।
देबिना के पर्स में हमेशा होते हैं ये मेकअप प्रोडक्ट
देबिना ने हमें बताया कि उन्हें मेकअप कम ही पसंद है या फिर लाइट मेकअप जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को ना छुपाए। देबिना ने बताया कि नो मेकअप वाले दिन भी वो लिप बाम लगाना नहीं छोड़ती, ये उनके पर्स में हमेशा रहता है। इसके अलावा देबिना के पर्स में आयलाइनर और मस्कारा और कॉम्पैक्ट ज़रूर होता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों में वो अपने साथ रोज़ वाटर भी रखती हैं जो उनके चेहरे को लम्बे समय तक फ्रेश बनाए रखता है।
आपको बता दें कि देबिना जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल लांच करने वाली हैं जिसमें वो अपने ट्रेवल, ब्यूटी और पेट्स केयर की बहुत सी बाते बताएंगी। देबिना ने कहा कि मैं इस चैनल की तैयारी बहुत समय से कर रही थी। मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं कि तुम ट्रेवलिंग के लिए डेस्टिनेशन कैसे डिसाइड करती हो, परफेक्ट आयलाइनर कैसे लगाती हो, अपने पेट्स को क्या खिलाती हो... तो इन सब के बारे में मैं अगर अपने फ्रेंड्स के अलावा अपने फैन्स को भी बताऊं तो ज्यादा अच्छा होगा न!
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों