होटल में दोपहर 12 बजे ही क्यों होता है चेक आउट टाइम?

क्या आपने कभी गौर किया है कि आप होटल में चेक इन किसी भी वक्त कर सकते हैं,लेकिन चेक आउट की टाइमिंग फिक्स होती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-04-09, 16:19 IST
Why do hotels check out at noon

छुट्टियों पर हम सभी जाते हैं,कई लोग दूसरे शहर में रिश्तेदार के यहां ठहरते हैं तो कुछ लोग डेस्टिनेशन पर ही होटल बुक करते हैं। आपने भी होटल बुक किया ही होगा,लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि चेक इन आप कभी भी कर सकते हैं लेकिन चेकआउट की एक फिक्स टाइमिंग होती है। चाहे आप 2 बजे दिन में चेक इन करें या शाम के चार बजे चेक इन करें,आपको अगले दिन 11 बजे से ही चेक आउट कॉल आने लगता है। ठीक 12 बजे आपको चेक आउट करना ही होता है। आइए जानते हैं कि होटल में दोपहर 12 बजे ही चेक आउट क्यों किया जाता है ।

होटल में दोपहर 12 बजे ही क्यों होता है चेक आउट टाइम?

hotel reception

होटल से चेक आउट करने का समय 12 बजे ही फिक्स होने के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण है। पहला यह है कि 12 बजे चेक आउट करने से साफ-सफाई, बेडशीट और बाकी दूसरी तैयारियों को पूरा करना का वक्त मिल जाता है। जब सारे कमरे के गेस्ट एक साथ एक ही टाइम पर चेकआउट करते हैं तो इससे साफ सफाई एक बार में ही हो जाती है। अगर गेस्ट अपने अपने हिसाब से चेकआउट करेंगे तो इससे अलग-अलग टाइम इंटरवल पर चेक आउट होगा। ऐसे में एक वक्त में सारी साफ सफाई नहीं हो पाएगी। इससे स्टाफ के लिए दिक्कतें बढ़ सकती है। होटल को एक्स्ट्रा स्टाफ रखने की भी जरूरत पड़ सकती है।

वहीं इसका दूसरा कारण यह है कि लोग वेकेशन में आराम से देर तक सोना चाहते हैं, 12 बजे का वक्त गेस्ट की सहूलियत को देखकर रखा जाता है ताकी गेस्ट आराम से उठकर तैयार हो सकें।

यह भी पढ़ें-हनीमून कपल्स के लिए IRCTC का बड़ा तोहफा, इन पैकेज के जरिए कम बजट में जाएं घूमने

receptionist elegant suit

चेक आउट का टाइम दोपहर 12 बजे रखने से होटल को मैनेज करने में आसानी होती है। स्टाफ को मालूम होता है कि 12 बजे तक कमरा खाली हो जाएगा ऐसे में वो इन कमरों को दूसरे कस्टमर को दे सकते हैं। नए मेहमानों आसानी से चेक इन कर सकते हैं। अगर चेकआउट का टाइम अलग-अलग होता तो बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं घूमने का प्लान, मात्र 10 हजार में एक्सप्लोर करें ये जगहें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP