गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बच्चों की छुट्टी भी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस छुट्टी आप अपने बच्चों को घुमाने के लिए कुछ खास जगहों पर उन्हें ले जा सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बजट में किन जगहों पर आप अपनी फैमिली के साथ घूम सकती हैं। खास बात है कि इन जगहों को आप महज 2 दिनों में ही घूम सकती है।
अल्मोड़ा
अगर आप अपनी फैमिली के साथ हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अल्मोड़ा जरूर जाना चाहिए। अल्मोड़ा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी शानदार जगहों पर अपने बच्चे और परिवार के साथ घूम सकते हैं। इस गर्मी के मौसम में आपको अल्मोड़ा जाकर थोड़ा आराम मिलने वाला है। अल्मोड़ा आप 10 हजार रुपये में आसानी से घूम सकती हैं।
मसूरी
उत्तराखंड में बसा मसूरी आप दिल्ली से आसानी से अपनी कार से या फिर बस से जा सकते हैं। मसूरी सस्ता होने के साथ ही काफी खास और खूबसूरत जगह है। बजट में अपने परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह सबसे खास है। मसूरी में घूमने की कई सारी जगहें मौजूद हैं, जैसे कि मसूरी लेक, मसूरीशॉपिंग मार्केट, केम्पटी फॉल्स वगैरह।
इसे भी पढ़ें-Long weekend in april 2024: अप्रैल में 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए एक खास जगह है। यहां कई तरीके की एक्स्ट्रा एक्टिविटी होती हैं जिनका आनंद आप अपनी फैमिली के साथ उठा सकती हैं। देहरादून में रॉबर्स केव बेहद खूबसूरत जगह है। यहां जाने के बाद आपको विदेश की याद आने वाली है । इन जगहों को आप अपनी फैमिली के साथ महज 10 हजार रुपये में घूम सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Summer Travel Tips: समर ट्रिप को बनाना है खास तो फॉलो करें ये यूजफुल टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों