Long weekend in april 2024: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो किसी न किसी जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।
अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब अधिक छुट्टियां नहीं होती हैं, लेकिन अगर आप कुछ समय निकालकर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आसानी से प्लान बना सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अप्रैल में ऑफिस से 2 दिनों की छुट्टी लेकर कैसे पूरे 5 दिनों तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं-
अप्रैल में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (Long Weekends In April 2024)
अगर आप अप्रैल के महीने में 6 से लेकर 10 अप्रैल तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप 8 और 9 अप्रैल को ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूम सकते हैं।
अप्रैल में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ने वाला है? (Long Weekend In April)
अप्रैल 2024 में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान बना सकते हैं-
- 6 अप्रैल- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 7 अप्रैल- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 8 अप्रैल- (सोमवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 9 अप्रैल- (मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 10 अप्रैल- (बुधवार-ईद उल फितर की छुट्टी)
इस तरह आप अप्रैल 8 और 9 को ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों का मस्ती और धमाल कर सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में भारत की कई हसीन और शानदार जगहों आप डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Summer Travel Tips: समर ट्रिप को बनाना है खास तो फॉलो करें ये यूजफुल टिप्स
अप्रैल में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In April 2024)
अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगती है। ऐसे में अप्रैल के महीने में कई लोग ठंडी हवाओं के बीच घूमने का प्लान बनाते हैं। यहां हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं-
चोपता-(What is Chopta famous for)
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद चोपता हिमालय की गोद में मौजूद एक जन्नत है। यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, पहाड़ों के मनमोहक दृश्य और ठंडी हवाएं आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
केलांग-(What is Keylong famous for)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद केलांग एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। अप्रैल की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 10°C से 15°C के बीच रहता है। यहां आप सुकून से परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं। यहां ट्रेकिंग और हईकिंग करना न भूलें।
तवांग-(Tawang tourism)
अप्रैल के महीने में सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि अरुणाचल प्रदेश की हसीन वादियों में भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश का तवांग एक ऐसी जगह है, जहां अप्रैल के महीने में ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।अप्रैल में महीने में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:अप्रैल की छुट्टियों में परिवार के संग देश की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
सोनमर्ग (Sonmarg best places to visit)
अप्रैल के महीने में जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको सोनमर्ग की हसीन वादियों में मौजूद जाना चाहिए। सोनमर्ग उन स्थानों में शामिल है, जिसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों