Summer Travel Tips: समर ट्रिप को बनाना है खास तो फॉलो करें ये यूजफुल टिप्स

अगर आप भी समर ट्रिप को यादगार और सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो फिर इन यूजफुल ट्रैवल टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।

top summer travel tips and tricks

Summer travel tips and tricks: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। देश के लगभग हर हिस्से में अब तापमान बढ़ने लगा है। लोग अब धूप से परेशान होने लगे हैं।

गर्मियों का मौसम भले ही परेशान करता हो, लेकिन जब घूमने की बात होती है, तो धूप साइड में पहुंच जाता है और लोग समर वेकेशन ट्रिप पर निकल जाते हैं। कई लोग अभी से भी समर ट्रिप का प्लान बना चुके होंगे।

अगर आप भी आने वाले दिनों में समर ट्रिप पर निकलने वाले हैं, तो फिर इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

कूलिंग वाटर बोतल पैक करें

top summer travel tips

अगर बात करें कि समर ट्रिप पर निकलने से पहले किन-किन चीजों को पैक करना चाहिए, तो सबसे पहले वाटर बोतल का जिक्र जरूर होना चाहिए। जब गर्मियों में घूमने के लिए निकलते हैं, तो प्यास बहुत तेज लगती है और ठंडे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है।

अगर आप समर वेकेशन के लिए निकल रहे हैं, तो सबसे पहले नॉर्मल बोतल की जगह कूलिंग वाटर बोतल पैक करें। आजकल मार्केट में बहुत अच्छे-अच्छे आयर कम दाम में ऐसे बोतल मिल जाते हैं, जिसमें कई घंटों तक पानी ठंडा रहता है।

इसे भी पढ़ें:Keylong Trip: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली से 3 दिन केलांग घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

सूती के कपड़े पैक करें

अगर आप समर वेकेशन के लिए किसी गर्म प्रदेश में निकल रहे हैं, तो फिर आपको सूती के कपड़े पैक करने चाहिए। सूती कपड़े के अलावा आप हल्के फैब्रिक वाले कपड़े भी पैक कर सकते हैं।

ऐसा कई बार बार देखा जाता है कि लोग सूती का हल्के फैब्रिक की जगह पॉलिएस्टर के कपड़े पैक कर लेते हैं, जिसके चलते काफी परेशानी होती है। ऐसे में आप ऐसी गलती न करें।(वंदे भारत ट्रेन में कैसे करें खाना बुक?)

सन क्रीम पैक जरूर करें

about summer travel tips

समर वेकेशन पर निकलने से पहले सभी को तेज धूप से डर लगता है। तेज धूप की वजह से स्किन में जलन होने लगती है। कई बार शरीर के कई हिस्सों में खुजली भी होने लगती है। सनबर्न की समस्या भी हो जाती है।

अगर आप भी तेज धूप से कुछ अधिक ही परेशान करते हैं, तो फिर आपको बैग में सनक्रीम जरूर पैक करना चाहिए। ऐसे आप पानी स्किन के मुताबिक सन क्रीम पैक कर सकते हैं।(र्सिफ 3 हजार में ऐसे घूमें उज्जैन)

मेडिकल किट पैक करना न भूलें

वैसे को नॉर्मल दिनों में ट्रिप पर निकलने से पहले मेडिकल किट पैक करना कई लोग जरूरी नहीं समझते हैं, लेकिन अगर आप समर वेकेशन पर निकल रहे हैं, तो मेडिकल किट पैक करना बेहद ही जरूरी हो जाता है।

मेडिकल किट में सिर्फ उल्टी, बुखार, सर्दी-जुकाम या दर्द की दवा ही नहीं, बल्कि आपको ओआरएस भी पैक करना चाहिए। सफर में उल्टी या लू लगने का डर रहता है, तो आप ओआरएस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दुबई में पार्टनर के साथ हनीमून मनाने पर कितना आएगा खर्चा, जानें

इन टिप्स को भी फॉलो करें

best summer travel tips

समर ट्रिप को खास बनाने के लिए आप अन्य कई ट्रैवल टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं। जैसे-

  • सफर के लिए हेल्दी फास्ट फूड पैक कर सकते हैं।
  • समर वेकेशन पर जाने से पहले सनग्लास करना करना न भूलें।
  • समर वेकेशन के लिए हैट भी पैक कर सकते हैं।
  • समय-समय पर लिक्विड ड्रिंक का सेवन करते रहें।
  • रात को सुकून से सोने के लिए एसी वाले कमरे बुक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP