भारतीय रेल की तरफ से हनीमून कपल्स के लिए कई टूर पैकेज लाए गए हैं। इन पैकेज के जरिए आप देश-विदेश की कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी हसीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, जहां जाने पर खर्चा भी कम आए, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पैकेज के बारे में बताएंगे, जहां आप अपना हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसमें आपको घूमने के लिए कोई प्लानिंग नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि होटल से लेकर आपके ट्रैवल टिकट, घूमने के लिए बस और खाने-पीने की सभी सुविधा भारतीय रेल की तरफ से किया जा रहा है।
मुंबई से शुरू हो रहे हैं हनीमून टूर पैकेज
- इस पैकेज के जरिए आप लद्दाख, लेह, नुब्रा और पैंगोंग में हनीमून मना सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत 20 मई से हो रही है। 20 मई के बाद 27 मई, 10 जून और 24 जून के लिए आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
- यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज फीस - अगर दो लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 58900 रुपये हैं।
- इस पैकेज में आपको इंडिगो फ्लाइट में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- मुंबई से सुबह 7:35 पर आपको फ्लाइट मिलेगी।
- पैकेज में होटल, खाने-पीने का खर्च और आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट का खर्च शामिल है।
- साथ ही, पैकेज में आपको घुमाने की जिम्मेदारी भारतीय रेल की है। इसके लिए आपको अलग से फीस नहीं देनी होगी।
- आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से पैकेज बुक कर सकते हैं।
चंडीगढ़ से शुरू हो रहे हैं हनीमून टूर पैकेज
- चंडीगढ़ से चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग टूर पैकेज की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है।
- यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 46700 रुपये है।
- इस पैकेज के जरिए आपको गुवाहाटी की कई फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
हैदराबाद से शुरू हो रहे हैं हनीमून टूर पैकेज
- पैकेज में गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 12 अप्रैल से हो रही है।
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52930 रुपये है।
इसके अलावा हैदराबाद से लद्दाख और लेह टूर पैकेज की भी शुरुआत हो रही है।
- पैकेज की शुरुआत 21 मई से हो रही है।
- 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है।
- पैकेज फीस - दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 60755 रुपये है।
दिल्ली से शुरू हो रहे हैं हनीमून टूर पैकेज
- दिल्ली से आपको लद्दाख और लेह घूमने का मौका मिलेगा।
- इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल से हो रही है।
- 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है।
- पैकेज फीस - दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति टूर पैकेज फीस 53,000 रुपये है
बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर
- दिल्ली से इस टूर पैकेज से आप कभी भी यात्रा प्लान कर सकते हैं।
- 6 रात और 7 दिनों का यह टूर पैकेज है।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 31,370 रुपये है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों