फ्लाइट टिकट बुक करते समय गलत डेट डाल दी है, तो जानें रिफंड मिलेगा या नहीं

कई बार छोटी सी गलती से यात्रा में दिक्कत हो सकती है, इसलिए टिकट बुकिंग हो या टिकट कैंसिल करना हो, दोनों में ही सावधानी जरूरी है।
what is flight refund rule if i book wrong date ticket online

फ्लाइट से यात्रा करना समय की बचत के साथ-साथ एक आरामदायक सफर भी देता है। लंबी दूरी की यात्रा को महज 2-3 घंटों में पूरा किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को थकान भी नहीं होती। लोगों को फ्लाइट टिकट ऑनलाइन बुक करने में भी परेशानी नहीं होती, क्योंकि बुकिंग का प्रोसेस आसान है। लेकिन कई यात्री फ्लाइट टिकट बुक करते समय गलती कर जाते हैं। टिकट बुकिंग के दौरान यात्रा की तारीख, लोकेशन और समय जैसी जानकारियों को सही तरीके से नहीं भरना उनके ट्रिप को खराब कर देता है। एडवांस बुकिंग करने से टिकट सस्ते मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है, लेकिन इसी में वह गलती कर जाते हैं और मजबूरन उन्हें टिकट कैंसिल करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट कैंसिल करने और रिफंड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गलत तारीख की वजह से फ्लाइट टिकट कैंसिल कर रहे हैं?

what is flight refund rule if i book wrong date ticket online3

कई बार लोग जल्दबाजी में तारीख पर ध्यान नहीं देते, उनसे गलती से गलत डेट पर टिकट बुक हो जाती है। फ्लाइट की टिकट महंगी होती है, इसलिए लोग चिंता में आ जाते हैं। ऐसा तब होता है, जब लोग डेट सिलेक्ट कर लेते हैं, लेकिन महीना कौन सा है, उसपर ध्यान नहीं देते। वह मार्च में 13 तारीख की टिकट बुक करने की बजाय 13 अप्रैल की टिकट गलती से बुक कर लेते हैं। कई बार लोग टिकट बुक कर लेते हैं और उन्हें तभी अपनी गलती का अहसास हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को यात्रा से 1 दिन पहले या उसी दिन पता लगता है। ऐसे में यात्रियों का यह सवाल है कि क्या ऐसी स्थिति में उन्हें रिफंड मिलेगा?

what is flight refund rule if i book wrong date ticket online22

  • डोमेस्टिक एयरलाइंस के नियमों के मुताबिक अगर आपको टिकट बुक करते ही पता लग जाता है कि आपने गलती से टिकट गलत डेट पर बुक कर दी है और आप फौरन इसे कैंसिल करवाना चाह रहे हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको पूरे पैसे रिफंड हो जाते हैं, लेकिन ऐसा तब होगा
  • जब फ्लाइट के उड़ान भरने से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल कर रहे हैं। ध्यान रखें कि हैंडलिंग चार्ज और जीएसटी जैसे लगे चार्ज वापस नहीं होते।
  • फ्लाइट के उड़ान भरने से 3 दिन पहले अगर आप टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं, तो करीब 3000 रुपए का चार्ज लगता है।
  • इसके बाद 3 दिन कम दिन बचे हैं, तो कैंसिलेशन फीस के साथ-साथ यह चार्ज बढ़कर 3500 रुपए हो जाता है।
  • अगर आप टिकट कैंसिल करने जा रहे हैं, तो पहले ही रिफंड के बारे में पढ़ भी सकते हैं। जैसे जहां से आपने टिकट बुक की है, वहां आपको माय ट्रिप का ऑप्शन मिलता है।
  • माय बुकिंग या माय ट्रिप्स सेक्शन के पास आपको कैंसिल टिकट का ऑप्शन भी मिलेगा। जब आप टिकट पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने रिफंड की पूरी ब्रेक-अप डिटेल नजर आएगी।
  • जानकारी को देखने के बाद ओके का बटन क्लिक करेंगे, तो आपको रिफंड मिलने के डेडलाइन के बारे में भी बताया जाता है। फ्लाइट टिकट बुकिंग के टिप्स आपको पता होना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP