फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड, जानें क्या है नियम

अगर आप फ्लाइट से पहली बार सफर कर रहे हैं, तो आपको टिकट को लेकर कई तरह की चिंता सता सकती है। जैसे अगर फ्लाइट कैंसिल हो जाए, तो रिफंड कैसे मिलेगा। इसके अलावा अगर आप खुद टिकट कैंसिल कर रहे हैं, तो कितना रिफंड मिलता है।
image

फ्लाइट की टिकट महंगी होती है। एक टिकट के लिए ही आपको 6 हजार से 7 हजार रुपये तक देने पड़ते हैं। ऐसे में किसी को अगर किसी कारण की वजह से टिकट कैंसिल करनी पड़ती है, तो वह चिंता में आ जाते हैं। जो लोग रोज फ्लाइट में सफर नहीं करते, उन्हें फ्लाइट टिकट रिंफंड के बारे में जानकारी नहीं होती हैं। इसलिए वह इस चिंता में आ जाते हैं, कि टिकट के पैसे मिलेंगे या नहीं, क्योंकि टिकट बहुत महंगी होती है।

फ्लाइट से यात्रा करना न केवल तेज और आरामदायक होता है, बल्कि यह अन्य यात्रा विकल्पों के मुकाबले अच्छा भी रहता है। अगर आप ट्रेन और फ्लाइट में अंतर करेंगे, तो आपको फ्लाइट से यात्रा करना पसंद आएगा। क्योंकि जो सफर आप 8 से 10 घंटे में पूरा करते हैं, वह फ्लाइट से आप मात्र 2 घंटे में पूरा कर लेंगे। कम समय में लंबी दूरी तय करने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन आपको नहीं मिल सकता। फ्लाइट के दौरान यात्रियों को खानपान की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा अन्य यात्रा परिवहन साधन के मुकाबले फ्लाइट से यात्रा करना सुरक्षा के लिहाज से बहुत सुरक्षित माना जाता है।

हवाई यात्रा में सख्त सुरक्षा प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं, जिनमें यात्रियों की जांच और सामान की सुरक्षा और जांच पर खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन अगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको टिकट से लेकर यात्रा करने में भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्लाइट टिकट कैंसिल होने पर मिलने वाले रिफंड के बारे में जानकारी देंगे।

फ्लाइट टिकट कैंसिल और रिफंड का प्रोसेस

how to get refund in flight after cancel ticket

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस वेबसाइट या एप पर जाना होगा, जहां से आपने टिकट बुक की है।
  • ऐप खोलने के बाद आप माय बुकिंग या My Trips के ऑप्शन पर जाएं
  • यहां आपके सामने टिकट खुल जाएगी।
  • जैसे ही आपकी बुकिंग डिटेल्स दिखती हैं, उस बुकिंग को चुनें जिसे आप कैंसिल पर क्लिक करें।
  • बुकिंग डिटेल्स पेज पर आपको ‘Cancel Booking’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • कैंसिल करने से पहले, ध्यान दें कि कुछ मामलों में एयरलाइन कैंसिलेशन चार्ज लेती है।
  • यहां कैंसिल करते समय ही आपके सामने मिलने वाले रिफंड का जानकारी खुल जाएगी।
  • कैंसिलेशन चार्ज और रिफंड पॉलिसी बुकिंग प्लेटफॉर्म और एयरलाइन की शर्तों पर निर्भर करती हैं। कैंसिलेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रिफंड मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि जब आपने टिकट बुक की, तब आपसे एप हैंडल चार्ज और बुकिंग प्लेटफॉर्म के तहत अलग से चार्ज लगते हैं। टिकट कैंसिल करने के बाद आपको वह अमाउंट नहीं मिलता। कई ऐप में बुकिंग एप चार्ज 20 से 50 रुपये तक होता है।

फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड?

how to get refund in flight after cancel ticket2

  • अगर आप खुद टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको चार्ज देना पड़ता है। लेकिन अगर किसी परेशानी की वजह से फ्लाइट ही कैंसिल कर दी गई है, तो आपको रिफंड पूरा मिलेगा।
  • ध्यान रखें किफ्लाइट कैंसिलेशन चार्ज अलग-अलग एयरलाइंस का अलग-अलग होता है।
  • 24 घंटे के अंदर अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं, तो कईएयरलाइंस पूरे पैसे भी दे देती है।
  • अगर आप फ्लाइट के उड़ान भरने से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल कर देते हैं, तो आपको पूरा रिफंड मिलेगा।
  • इसके अलावा अगर आप फ्लाइट उड़ने से 3 दिन पहले टिकट बुक करते हैं, तो आपको 3000 रुपये चार्ज देना होगा।
  • कुछ फ्लाइट टिकट में रिफंड नहीं मिलता, इसलिए टिकट कैंसिल करने से पहले आपको इसके बारे में पता कर लेना चाहिए।
  • अगर आप टिकट, फ्लाइट उड़ने के 3 दिन के अंदर, जैसे 2 दिन या 1 दिन में बुक करते हैं, तो आपको 3500 रुपये चार्ज देना होगा। ये सभी शर्तें डॉमेस्टिक फ्लाइट पर लागू होती हैं।
  • यहफ्लाइट टिकट कैंसिल करने का आसान तरीकाहै।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP