तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां आप कभी भी चले जाएं, हमेशा आपको भीड़ ही देखने को मिलेगी। यहां हर हर दिन देश के अलग-अलग कोनों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लाखों भक्त आते हैं। लेकिन अब यहां दर्शन के लिए और भी ज्यादा भीड़ लगने वाली है, मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू किया गया है। विषेष रूप यानी विशेष प्रवेश दर्शन (SED) टिकट के लिए सुविधा 24 दिसंबर यानी आज से खोल दी गई है। सुबह 11 बजे से भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की लाइन खोली गई है।
दरअसल, हर साल यहां वैकुंठ एकादशी उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 10 से 19 जनवरी 2025 तक पड़ने वाली वैकुंठ एकादशी के लिए भक्तों के लिए बुकिंग सुविधा पहले ही खोल दी गई है। हर साल मंदिर में वैकुंठ एकादशी पर खास तरह का आयोजन किया जाता है। बता दें कि तिरुपति में थिम्मप्पा मंदिर के गर्भगृह के आसपास के आंतरिक मार्ग को वैकुंठ द्वार के रूप में जाना जाता है। इसलिए हर साल यहां एकादशी उत्सव का आयोजन में शामिल होना शुभ माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- Tirupati Balaji Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर की इन अनसुनी कहानियों के बारे में जानते हैं आप?
इसे भी पढ़ें- Tirupati Balaji Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर सिर्फ लड्डू ही नहीं, इन कारणों की वजहों से भी रहा है चर्चा के केंद्र में
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।