तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां आप कभी भी चले जाएं, हमेशा आपको भीड़ ही देखने को मिलेगी। यहां हर हर दिन देश के अलग-अलग कोनों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लाखों भक्त आते हैं। लेकिन अब यहां दर्शन के लिए और भी ज्यादा भीड़ लगने वाली है, मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू किया गया है। विषेष रूप यानी विशेष प्रवेश दर्शन (SED) टिकट के लिए सुविधा 24 दिसंबर यानी आज से खोल दी गई है। सुबह 11 बजे से भक्तों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की लाइन खोली गई है।
भक्तों को क्यों मिल रही है ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
दरअसल, हर साल यहां वैकुंठ एकादशी उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 10 से 19 जनवरी 2025 तक पड़ने वाली वैकुंठ एकादशी के लिए भक्तों के लिए बुकिंग सुविधा पहले ही खोल दी गई है। हर साल मंदिर में वैकुंठ एकादशी पर खास तरह का आयोजन किया जाता है। बता दें कि तिरुपति में थिम्मप्पा मंदिर के गर्भगृह के आसपास के आंतरिक मार्ग को वैकुंठ द्वार के रूप में जाना जाता है। इसलिए हर साल यहां एकादशी उत्सव का आयोजन में शामिल होना शुभ माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- Tirupati Balaji Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर की इन अनसुनी कहानियों के बारे में जानते हैं आप?
वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए जा रहे लोग ध्यान रखें
- 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ द्वार खुला रहना वाला है। भक्तों का मानना है कि एकादशी के दौरान वैकुंठ द्वार के दर्शन सौभाग्य की बात है। 10 जनवरी को सुबह 4.45 बजे वीवीआईपी के लिए दर्शन की सुविधा मिलने वाली है।
- इसके बाद सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्वर्ण रथ में थिम्मप्पा की शोभा यात्रा निकलेगी। इसलिए अगर आप यहां जा रहे हैं, तो इस यात्रा में शामिल होने जरूर जाएं।
- द्वादशी के दिन यानी 11 जनवरी को सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक मंदिर पीठ में चक्र स्नान होगा।
- भक्तों के लाभ के लिए, वैकुंठ दर्शन के दौरान, प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक भोजन प्रसाद दिया जाएगा।
कैसे करें टिकट बुक
- ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए भक्तों को पहले Tirumala Tirupati Devasthanams की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग दर्शन के लिए अलग-अलग पास के टिकट बुक करने के ऑप्शन मिलेंगे।
- आप वीआइपी या नॉर्मल बुकिंग के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको पहले मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा, इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जो वेबासइट पर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपके सामने एक कैलेंडर खुल जाएगा, आप डेट का चयन करें और टिकट बुक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पेमेंट करें और आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
- तिरुपति दर्शन के लिए टूर पैकेज की भी सुविधा मिलती है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों