जयपुर से जाएं तिरुपति बालाजी के दर्शन करने, टूर पैकेज में मिल रहा है अच्छा ऑफर

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रति भक्तों की गहरी आस्था है। इस मंदिर में हर धर्म और जाति के लोग दर्शन के लिए आते हैं। अगर आप आज से पहले बालाजी के दर्शन के लिए नहीं गए हैं, तो टूर पैकेज से जाने का प्लान बना सकते हैं।
irctc tirupati balaji tour package from jaipur cost date and all details

तिरुपति बालाजी मंदिर देश में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर को समर्पित है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ भारत के सबसे धनी और भव्य मंदिरों में से एक भी माना जाता है। तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति विराजमान है। इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी श्रद्धा है, वह इस मंदिर को चमत्कारी मानते हैं। भक्तों का मानना है कि जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन के लिए आता है, भगवान उसकी सारी मुरादें पूरी करते हैं। अगर आप जयपुर से बालाजी मंदिर के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो टूर पैकेज से जाने का प्लान बना लें।

तिरुपति बालाजी टूर पैकेज

irctc tirupati balaji tour package from jaipur cost date and all details

  • इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से 19 दिसंबर को होने जा रही है।
  • इसमें केवल 4 दिनों के लिए टूर पैकेज लाइव किया गया है।
  • आप 19 और 26 दिसंबर के बाद 22 जनवरी 2025 और 24 फरवरी 2025 के लिए ही टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, कुमारकोम, मुन्नार और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम RAMESHWARAM MADURAI WITH KERALA EX JAIPUR है।
  • आप पैकेज का नाम गूगल पर सर्च करके भी मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ सकते हैं।

पैकेज फीस

irctc tirupati balaji tour package from jaipur cost date and all details2

  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 88,525 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 64,900 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 60,850 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा पर पैकेज फीस 52,055 रुपये है।
  • पैकेज 8 दिनों का है, इसलिए पैकेज फीस मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार तय की गई है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc tirupati balaji tour package from jaipur cost date and all details23

  • फ्लाइट टिकट का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • 3 स्टार होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
  • एसी 12 सीटर टेम्पो ट्रैवलर में शहर में घूम पाएंगे।
  • 7 दिन नाश्ता, 1 दिन दोपहर का भोजन और 7 दिन रात का भोजन मिलेगा।
  • अन्य दिनों में दोपहर का भोजन का खर्च आपको अलग से देना होगा।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP