herzindagi
image

Tirupati Balaji Temple: तिरुपति बालाजी मंदिर की इन अनसुनी कहानियों के बारे में जानते हैं आप?

Tirupati Balaji Facts: अगर आप भी तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो जाने से पहले इन अनसुनी कहानियों के बारे में आपको भी मालूम होना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-12-04, 10:35 IST

Tirupati Balaji Temple Lesser Known Facts: हिंदुस्तान को अगर मंदिरों का घर बोला जाए तो कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि देश के लगभग हर शहर में कोई न कोई चर्चित और पवित्र मंदिर जरूर है।

देश के अन्य हिस्सों की तरह दक्षिण भारत को धार्मिक केंद्र माना जाता है। केरल से लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश में ऐसे हजारों मंदिर हैं, जो करोड़ों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर भी देश के पवित्र और चर्चित मंदिरों में से एक है। यह सच है कि इस मंदिर का दर्शन करना कई लोगों के लिए सपना होता है, लेकिन यह मंदिर पिछले कई महीनों से विवादों में बीच में भी देखा गया है।

इस आर्टिकल में हम आपको तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनसुनी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे।

अनोखा है स्वामी पुष्करणी कुंड

tirupati balaji temple facts

तिरुपति बालाजी मंदिर को कई लोग तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां एक कुंड मौजूद है। कुंड को लेकर मान्यता है कि भगवान विष्णु स्वामी पुष्करणी कुंड के किनारे निवास किए थे। यह कुंड आज भी मौजूद है और कुंड के पानी से ही मंदिर के सारे काम किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: राजधानी लखनऊ से महाकुंभ के लिए बनाएं रोड़ ट्रिप, रास्ते में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

असली है मंदिर का बाल

लोगों का मानना है कि भगवान विष्णु की मूर्ति में लगे बाल असली है और यह बाल कभी भी उलझते नहीं है। मान्यता है कि यह बाल हमेशा मुलायम बने रहते हैं। कथा के अनुसार मूर्ति में लगे बाल को एक राजकुमारी ने अपने बाल दिए थे। हालांकि, कई लोगों का यह भी मानना है कि यह बाल कैसे असली है, यह बताना मुश्किल है।

दो वस्त्र धरण करते हैं

interesting facts about tirupati balaji

तिरुपति बालाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि यहां सिर्फ भगवान विष्णु ही नहीं, बल्कि माता लक्ष्मी भी उनके ह्रदय में विराजमान रहती है, इसलिए बालाजी को स्त्री और पुरुष दोनों के वस्त्र पहनाने की पवित्र परंपरा है। यहां भगवान विष्णु को नीचे धोती और ऊपर साड़ी से सजाया जाता है।

दिलचस्प कहानी है छड़ी की

तिरुपति बालाजी मंदिर के मुख्य दरवाजे के पर एक छड़ी मौजूद है। इस छड़ी को लेकर पौराणिक मान्यता है कि बाल्‍यावस्‍था में इस छड़ी से ही भगवान की पिटाई की गई थी। पिटाई होने से भगवान की ठोड़ी पर चोट लग गई थी, इसलिए उनकी ठोड़ी पर चंदन का लेप लगाया जाता है।

चढ़ने वाला फल-फूल आदि है अनोखा

तिरुपति बालाजी मंदिर में हर दिन माला, फूल, दूध, मक्खन, पवित्र पत्ते आदि चढ़ाया जाता है। मान्यता है कि ये सभी सामान एक गुप्त गांव से आता है, जो मंदिर से कुछ ही दूरी पर है। लोक कथा के अनुसार जिस गांव से ये सभी सामान आते हैं उस गांव में बाहरी लोगों का जाना वर्जित है। यहां लोग नियम के साथ रहते हैं और महिलाएं सिले हुए कपड़े नहीं पहनती हैं।

मूर्ति से आता है पसीना

significance of tirupati balaji temple

तिरुपति बालाजी मंदिर में स्थित प्रतिमा एक विशेष पत्थर से बनी हुई है। मान्यता के अनुसार बालाजी की प्रतिमा से पसीना निकलता है। जब पसीना निकलता है, तो बूंदे स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। कहा जाता है कि पीठ जितनी बार साफ होता है, वहां हमेशा गीलापन ही रहता है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इन ऐतिहासिक मंदिरों में टूर पैकेज से मिल रहा है दर्शन का मौका, एक बार देख लें प्रति व्यक्ति कितना आएगा खर्च

दीपक की कहानी है रोचक

तिरुपति बालाजी मंदिर में एक दीपक हमेशा जलते रहता है। लोक कथा के अनुसार इस दीपक में कभी भी तेल या घी नहीं डाला जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि इस दीपक को सबसे पहले किसने जलाया यह आज तक किसी को मालूम नहीं चला है।

अनोखा है मंदिर का कपूर

तिरुपति बालाजी की मूर्ति पर एक खास तरह का क पचाई कपूर लगाया जाता है। इस कपूर के बारे में कहा जाता है कि किसी भी पत्थर पर लगाने के बाद पत्थर में दादर पड़ जाते हैं, लेकिन भगवान बालाजी की मूर्ति पर इसका कोई असर नहीं होता है।

तिरुपति बालाजी से जुड़े अन्य रोचक तथ्य

interesting facts about tirupati balaji temple

  • तिरुपति बालाजी के बारे में कहा जाता है कि प्रतिमा से समुद्र की लहरों की आवाज सुनाई देती है।
  • तिरुपति बालाजी भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है।
  • तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाला प्रसाद  जीआई टैग प्रमाणित प्रसाद है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shine_of_tirupati,ttvaibhavam

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।