आस्था और संस्कृति का प्रतीक महाकुंभ मेला 2025, का 13 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ हो चुका है। इस भव्य नजारे और संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। करीब 144 साल बाद लगने की वजह से इस महाकुंभ का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस महा आयोजन में करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से भी यहां काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। ताकि कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पाए।
देश के कई शहरों से प्रयागराज में पहले ही दिन से लोग पहुंच रहे हैं। आज 14 जनवरी को यहां पहला अमृत शाही स्नान हुआ। इस दौरान यहां देशी और विदेशी मेहमानों को मिलाकर करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। यदि आप भी महाकुंभ पहुंचने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कई टोल बूथ को फ्री भी कर दिया गया है। जी हां प्रयागराज की ओर जाने वाले कई हाईवे पर आपको 45 दिन तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेला आज से हो चुका है शुरू, प्रयागराज जा रहे लोग यात्रा से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान
जानकारी के लिए बता दें महाकुंभ 2025 का आयोजन 45 दिनों तक चलेगा। इस में इस पूरी अवधि के दौरान यह 7 टोल टैक्स लोगों के लिए फ्री रहेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आदेश जारी किये गए। बता दें इस दौरान हल्के, निजी और कमर्शियल वाहनों को ही छूट दी जाएगी। भारी वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Khoya Paya Kendra: महाकुंभ में खोया-पाया केंद्र कैसे करेगा लोगों की मदद, जानें क्या मिलेगी सुविधा
यदि आपको भी हमारे बताए गए ये हैक्स पसंद आए हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/jagran/meta ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।