Durga Puja in Kolkata 2024: नवरात्रि का पावन दिन शुरू हो चुका है। यह त्योहार हिन्दुओं के लिए बेहद ही खास होता है। नवरात्रि के पावन दिनों में देश के लगभग हर हिस्से में 9 दिनों तक खूब चहल-पहल देखने को मिलती है।
नवरात्रि को लेकर देश के अन्य राज्य में उत्साह हो या न हो, लेकिन पश्चिम बंगाल में हर गली और चौराहे पर रौनक देखी जा सकती है। राजस्थानी कोलकाता से लेकर दार्जिलिंग तक नवरात्रि में दुर्गा पूजा की धूम देखी जा सकती है।
पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा इस कदर प्रचलित और प्रसिद्ध है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विश्व के हर कोने से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं और पूजा-पाठ में शामिल होते हैं।
अगर आप नवरात्रि के पावन दिनों में पश्चिम बंगाल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को शानदार बना सकते हैं।
नवरात्रि में पश्चिम बंगाल कब पहुंचें?
नवरात्रि में पश्चिम बंगाल आप कब घूमने जा रहे हैं, इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप शुरुआती दिनों में पश्चिम बंगाल घूमने के लिए निकल जाते हैं, तो आपको कुछ खास रौनक देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए पश्चिम बंगाल निकलने से पहले डेट या दिन तय कर लें।
कहा जाता है कि पश्चिम बंगाल में नवरात्रि की रौनक देखनी हो तो सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी में पहुंचना चाहिए। इन चार दिनों में आपको पश्चिम बंगाल के लगभग हर गली और चौराहे पर दुर्गा पूजा भी रौनक देखने को मिलेगी। इन दिनों में पश्चिम बंगाल के कई पंडाल देश के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2024: यहां जानें माता के 51 शक्तिपीठों की पौराणिक कथा, दर्शन मात्र से मुरादें होंगी पूरी
प्रसिद्ध पंडालों का दर्शन करने पहुंचें
नवरात्रि के मौके पर पश्चिम बंगाल घूमने का मजा तभी आएगा जब आप राज्य के प्रसिद्ध पंडालों का दर्शन करने पहुंचेंगे। इसलिए पश्चिम बंगाल निकलने से पहले आपको कुछ प्रसिद्ध पंडालों के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए।
हम आपको पश्चिम बंगाल के कुछ ऐसे दुर्गा पंडालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां देश भर से सैलानी घूमने के पहुंचते हैं। इसके लिए आप कोलकाता में तिरुपति बालाजी मंदिर से प्रेरित दुर्गा पूजा पंडाल, लालबागान नबांकुर में निर्मित करीब 8,000 प्राकृतिक पौधों वाला पंडाल, हावड़ा का पूजा पंडाल और बागबाजार का पंडाल घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
खाने-पीने का ध्यान रखें
अगर आप नवरात्रि के पावन दिनों में पश्चिम बंगाल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको खाने-पीने का भी ध्यान रखना चाहिए। खासकर, अगर आप नवरात्रि व्रत करते हैं, तो कुछ और भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
नवरात्रि के दिनों में जहां एक तरह भारत के कुछ राज्यों में लोग नॉन-वेज नहीं खाते हैं, वो दूसरी तरफ नवरात्रि के मौके पर पश्चिम बंगाल के कई शहरों में लोग मछली का सेवन करते हैं। ऐसे में अगर आप किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाना-खाने जा रहे हैं, तो इस बात को कतई न भूलें। किसी भी होटल में खाने से पहले इसके बारे में जरूर पूछें।
नवरात्रि डांस में शामिल होना न भूलें
पश्चिम बंगाल की सिर्फ दुर्गा पूजा ही नहीं, बल्कि नवरात्रि डांस भी आकर्षण का केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि अष्टमी वाले दिनों में जगह-जहां शाम की रस्मों के बाद, देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने भक्तिपूर्ण धुनुची लोक नृत्य करना पारंपरिक कार्य माना जाता है।
आपको बता दें कि धुनुची लोक नृत्य में जलते हुए नारियल के छिलके और कपूर से भरे मिट्टी के बर्तन को पकड़कर किया जाता है। इस डांस में महिला से लेकर पुरुष भी शामिल होते हैं।
इसे भी पढ़ें:मुंबई में नवरात्रि के समय किन मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं लोग, यात्रा से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
अगर आप नवरात्रि में पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, ट्रैफिक का भी ध्यान रखें। नवरात्रि के दिनों में जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो जाती है।
नवरात्रि के खास मौके पर आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस खास मौके पर कई जगह सस्ते दामों पर सामान मिल जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों