herzindagi
Prayagraj Kumbh Mela Travel Guide

New Delhi Railway Station Stampede के बाद महाकुंभ जाने में लग रहा है डर, कम भीड़ वाले ये रुट्स कर सकते हैं प्रयागराज पहुंचने में मदद

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्टैंपेड में 18 लोगों की मौत की खबर है। इस खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है और ट्रैवल करने से डरा दिया है। अगर आप भी NDLS Stampede के बाद प्रयागराज और महाकुंभ जाने में डर रहे हैं, तो यहां बताए रुट्स आपकी मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 18:52 IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत की खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्टैंपेड के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि आखिरी समय पर कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए, जिसकी वजह से भगदड़ मची। वहीं, कुछ का कहना है कि प्रयागराज के लिए नि:शुल्क ट्रेन की अफवाह फैल गई थी, जिसने स्टेशन पर अचानक भीड़ को बढ़ा दिया था। हालांकि, नई दिल्ली पर भीड़ और भगदड़ की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, इस भगदड़ के बाद प्रयागराज और महाकुंभ जाने वालों के मन में डर जरूर बैठ गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रशासन ने भी कई फैसले लिए हैं। एक तरफ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को बंद कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ संगम स्टेशन को भी 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप परेशान हो रहे हैं और सोच रहे हैं कि अब किस तरह से सुरक्षित प्रयागराज और महाकुंभ जाया जा सकता है, तो यहां हम ऐसे रुट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

दिल्ली से प्रयागराज कैसे पहुंचा जा सकता है? 

delhi to prayagraj trains

महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रयागराज का सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह फैसला जल्दबाजी में बिल्कुल भी न लें। अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो दिल्ली से डायरेक्ट प्रयागराज के लिए ट्रेन न लें, क्योंकि आपको इस रूट पर भारी-भरकम भीड़ का सामना करना पड़ सकता है। कई ट्रेनों में टिकट रिजर्व होने के बाद भी लोग सफर नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में आप अन्य रुट्स से जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 8-10Km पैदल चलने से बचना चाहते हैं, तो महाकुंभ में ये शॉर्ट रास्ते कर सकते हैं मदद

दिल्ली से लखनऊ की ट्रेन

महाकुंभ जाने के लिए आप दिल्ली से लखनऊ का ट्रेन रूट ले सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रयागराज और लखनऊ का रूट अलग है, ऐसे में महाकुंभ की तरफ जाने वालों की इस रूट पर कम भीड़ हो सकती है। लखनऊ पहुंचने के बाद ट्रेन से ट्रैवल नहीं करके आप प्राइवेट बस से भी जा सकते हैं।

प्राइवेट बस में आपको ट्रेन के मुकाबले कम भीड़ मिल सकती है। क्योंकि, प्राइवेट बस में उतने ही लोग मौजूद होते हैं, जितनी सीट्स होती हैं। वहीं, ट्रेन में जनरल, स्लीपर और AC सभी कोच में एक जैसी ही भीड़ देखने को मिल रही है। (महाकुंभ से किन स्टेशनों से मिल सकती है वापसी की ट्रेन?)

बस का ऑप्शन भी है बेस्ट

अगर आप अपनी जर्नी को ब्रेक करके नहीं ट्रैवल करना चाहते हैं, तो दिल्ली से प्रयागराज की बस ले सकते हैं। बस के रास्ते से आपको ट्रैफिक तो मिल सकता है, लेकिन भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वाराणसी से भी कर सकते हैं प्रयागराज का ट्रैवल

how to reach prayagraj

दिल्ली से वाराणसी और फिर वहां से प्रयागराज का ट्रैवल भी किया जा सकता है। वाराणसी से प्रयागराज के लिए आप हनुमानगंज, अंडवा और झूसी का रास्ता चुन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ की वजह से यात्रियों को ट्रेन में किस तरह की हो रही है परेशानी, यात्रा करने से पहले जान लें

प्रयागराज जंक्शन और संगम के अलावा कौन-से स्टेशन की ट्रेन लें?

प्रयागराज और महाकुंभ में संगम के आस-पास भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने कई स्टेशनों को बंद कर दिया है। इनमें प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन शामिल है। ऐसे में आप दिल्ली या किसी अन्य शहर से सूबेदारगंज, रामबाग, नैनी जंक्शन, प्रयागराज चीयोकी जंक्शन, झुंसी, फफमाऊ जंक्शन की ट्रेन ले सकते हैं। प्रयागराज के इन रेलवे स्टेशनों से आप ऑटो या रिक्शा से त्रिवेणी संगम आसानी से पहुंच सकते हैं।

घर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकलने से पहले यह ध्यान रखें कि शाही या अमृत स्नान से दो दिन पहले या दो दिन बाद तक अपना ट्रैवल न बुक करें। ऐसा करने से आपको कम भीड़ मिल सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।