महाकुंभ की वजह से यात्रियों को ट्रेन में किस तरह की हो रही है परेशानी, यात्रा करने से पहले जान लें

महाकुंभ जा रही ट्रेनों की लगातार सोशल मीडिया पर बदहाल स्थिति के वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग महाकुंभ जाने का प्लान रद्द नहीं कर रहे हैं।
image

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन में सफर करना इस समय बेहद मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि न तो प्लेटफॉर्म पर खड़े होने की जगह मिल रही है और न ही ट्रेन में बैठने या खड़े होने की। भीड़ इतनी ज्यादा है कि लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर यात्रा करने को मजबूर हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कोई भी एक-दूसरे की परेशानी को समझने को तैयार नहीं है। यात्रियों को सीट नहीं मिलने पर गुस्सा इतना बढ़ रहा है कि वे ट्रेन के शीशे तोड़ रहे हैं, पत्थरबाजी कर रहे हैं और जबरदस्ती दरवाजे बंद कर रहे हैं। इस अव्यवस्था के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। भगदड़ के कारण कई लोगों की जान चली गई। हालात इतने भयावह थे कि लोग रो-रोकर गुहार लगा रहे थे कि किसी तरह उन्हें भीड़ से बाहर निकाला जाए ताकि वे अपने घर लौट सकें, लेकिन अफसोस, कोई भी उनकी तकलीफ सुनने को तैयार नहीं था। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं। अभी ट्रेन की क्या स्थित है और कैसे लोग ट्रेन में परेशान हो रहे हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।

महाकुंभ जा रही ट्रेनों में यात्रियों को किस तरह की हो रही है परेशानी?

what kind of problems are people facing in trains due to mahakumbh

1- महाकुंभ जाने वाले यात्री सोचते हैं कि अगर वे 3AC कोच में सफर कर रहे हैं, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है। स्लीपर और जनरल कोच की तरह 3AC में भी भारी भीड़ है। लोग अपनी सीटों पर बैठने तक नहीं दे रहे हैं, और कई बार यात्री अपने आरक्षित कोच के दरवाजे भी बंद कर लेते हैं, जिससे बाहर खड़े यात्री प्रवेश नहीं कर पाते। ऐसे में यात्रियों को मजबूरन दूसरे कोच में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है।

2- इसके अलावा महाकुंभ जा रही ट्रेन में दूसरी सबसे बड़ी परेशानी, लोगों को ट्रेन में घुसने में हो रही है। जिन लोगों की ट्रेन में सीट नहीं है, वह भी ट्रेन आते ही, ट्रेन में चढ़ने लगते हैं। ट्रेन के दरवाजे तक लोग लटके हुए हैं और उन्हें हटाने के लिए स्टेशन पर कोई अधिकारी नहीं खड़े हैं। ऐसे में आप अकेले इतने यात्रियों को नहीं हटा सकते। यही कारण है कि कई लोगों की ट्रेन भीड़ की वजह से छूट जा रही है।

3- हमें स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ना था, 3AC कोच में हमारी सीट थी, लेकिन इस कोच में खचाखच भीड़ भरी हुई थी और लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। बाहर खड़े लोगों की सीट कोच में थी, हमारे साथ कई लोग कोच का दरवाजा पीट रहे थे और लोगों से निवेदन कर रहे थे कि दरवाजा खोलो हमारी सीट है, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। इसलिए हमें दूसरे कोच में खड़े होकर अपना पूरा सफर करना पड़ा।

4- ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को बाथरूम जाने में भी परेशानी हो रही है। ये हालात 3AC में हैं, तो आप समझ सकते हैं कि स्लीपर और जनरल डिब्बे का हाल कैसा होगा। लोग बाथरूम रोक कर अपनी सीट पर बैठा है, लेकिन ऐसा कब तक संभव होगा। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें ट्रेन के अंदर ही किसी ने शौच और मल कर दिया था। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि 3AC कोच में आप आराम से बाथरूम जा सकते हैं, तो भूल जाएं, क्योंकि आप अपनी जगह से हिल भी नहीं सकते।

इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh Ticket Refund: भीड़ की वजह से महाकुंभ जाने वाली ट्रेन छूट गई है, तो जानें टिकट के पैसे मिलेंगे या नहीं

View this post on Instagram

A post shared by Sneha (@ssnehasingh25)

5- सबसे बड़ी बात यह है कि यह परेशानी केवल महाकुंभ जा रहे लोगों को नहीं हो रही। ट्रेन में उन लोग भी दिक्कत हो रही है, जिन्हें प्रयागराज से आगे जाना है। कई लोग महाकुंभ जा ही नहीं रहे, उन्हें तो आगे स्टेशन तक जाना है, लेकिन फिर भी वह भीड़ की वजह से परेशान हो गए हैं। हम ट्रेन में एक ऐसे परिवार से मिले, जिनका कहना है कि आज उनके बेटे की शादी है। लेकिन हमें प्रयागराज स्टेशन पर नहीं उतरना, लेकिन फिर भी हम परेशान हो रहे हैं। भीड़ की वजह से हमारा बेटा ट्रेन में चढ़ नहीं पाया। उसकी आज शादी है और वह दूसरी ट्रेन से अब पहुंच रहा है। हमें नहीं पता कि हम समय से पहुंच पाएंगे या नहीं।

6- ट्रेन में बुजुर्ग और बच्चे भीड़ की वजह से दम घुटने जैसा फील कर रहे हैं। स्लीपर ही नहीं ऐसी कोच में भी उन्हें इस तरह की परेशानी हो रही है। इसलिए अगर आप ट्रेन से बच्चों और बुजुर्गों के साथ जा रहे हैं, तो पहले ही सोच लें।

7- महाकुंभ जा रही ट्रेनों में लोगों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है, क्योंकि भीड़ की वजह से वह ट्रेन से उतर नहीं सकते। साथ ही, कोई खाने-पीने की चीजें भी बेचने नहीं आ रहा है। ऐसे में अगर आप खुद उतरकर लेने जाएंगे, तो वापस ट्रेन में चढ़ना आपके लिए मुश्किल है। यही कारण है कि लोग भूखे कई घंटों तक ट्रेन में एक ही जगह बैठे रहे हैं।

what kind of problems are people facing in trains due to mahakumbh2

8- इसके अलावा लोगों का भीड़ में सामान भी चोरी हो जा रहा है। हाथ में सामान पकड़ा है, लेकिन किसने छीना किसी को नहीं पता। कई लोगों को सामान गायब हो गया और मिला नहीं। इसलिए ट्रेन में सफर करने वाले लोग इन बातों का ध्यान खास तरीके से रखें।

9- महाकुंभ जा रही ट्रेन से उतरना भी मुश्किल है। जो लोग ट्रेन में चढ़ जा रहे हैं, वह इस बात से खुश है कि चलो अब अपने लोकेशन पर पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। जब आप स्टेशन पर उतरने की कोशिश करेंगे, तभी भीड़ आपके ऊपर चढ़ने लगेगी। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको स्टेशन पर उतरना है, वह बस कैसे भी करके ट्रेन में चढ़ना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग अपने स्टेशन पर उतर भी नहीं पाएं। उन्हें अगले स्टेशन पर उतना पड़ा।लोगों कोमहाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारीपहले ही पता कर लेनी चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP