New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई सारे लोगों के मारे जानें की खबर भी सामने आई थी। ये भगदड़ के माहौल में कई सारे लोग अपने परिवारजनों से भी बिछड़ गए। इसी भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से अहम फैसले लिए गए हैं, ताकि लोगों में किसी तरह की कोई डर या परेशानी पैदा न हो। साथ ही, लोग अपने गंतव्य स्थान के लिए ट्रेन पकड़ सके। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के बदलाव किए गए हैं।
नहीं मिलेगी प्लेटफार्म टिकट
VIDEO | Sale of platform tickets has been stopped at New Delhi Railway Station amid heavy rush of passengers. Visuals from Ajmeri Gate side of the station.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ZkNI3K9HfE
15 फरवरी को हुई भगदड़ को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि अब 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कई सारे लोग हैं, जो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं। साथ ही, कुछ लोग अपने परिवाजनों को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म पर आते हैं। ऐसे में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसी को रोकने के लिए काउंटर को बंद कर दिया गया है। साथ ही, वहां पर एक नोटिस लगाया गया है, जहां पर टिकट न मिलने की जानकारी लिखी गई है। हालांकि इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन इस भगदड़ को रोकने के लिए ये नियम बनाया गया है।
इस प्लेटफॉर्म से जाएंगी प्रयागराज की सभी ट्रेनें
वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ के बाद से रेलवे प्रशासन ने कहा है कि अब प्रयागराज यानी महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेनें केवल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से ही जाएंगी। लेकिन प्रयागराज जानें वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए अब लोगों को प्रवेश और निकास अजमेरी गेट से करवाया जाएगा, ताकि अन्य लोगों को यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
प्लेटफॉर्म के लिए मिलती है इतनी की टिकट (Platform Ticket Price)
अगर आप किसी व्यक्ति को छोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट ले रहे हैं, तो वो 10 से 20 रुपये की मिलती है। लेकिन इसे लेने के बाद आप सिर्फ दो घंटे तक ही प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा का समय प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं, तो इसका आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। इसकी चेकिंग भी की जाती है, तभी आपको अंदर जानें दिया जाता है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन चीजों का रखा जाएगा ध्यान
आपको बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट को बंद करने के साथ-साथ रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को भी कड़ी कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशनों पर सुरक्षा और ज्यादा मजबूत की जाएगी। साथ ही, आरपीएफ जवानों की तैनाती को भी बढ़ाया जाएगा। वेटिंग एरिया की सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि ट्रेन आने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बड़े। साथ ही, जो ट्रेनें किसी और रूट पर जा रही हैं, उनके पैसेंजर को कोई परेशानी न हो।
इसे भी पढ़ें: क्या है प्लेटफॉर्म टिकट जिसके ना होने पर रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना
अगर आप भी प्रयागराज या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कोई भी ट्रेन पकड़ने या किसी को छोड़ने जा रहे हैं, तो ये जानकारी आपको जरूर ध्यान में रखनी है, तभी आप इस भीड़ से बच पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- herzindagi/ Twitter
Video Credit- PTI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों