Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा

Indian railway platform ticket| अक्सर ऐसा होता है कि जब आप अपने किसी संबंधी को स्टेशन छोड़ने जाते हैं तब आपको भी उनके साथ यात्रा करना पड़ जाता होगा। लेकिन, बिना टिकट कैसे यात्रा करें? चलिए जानते हैं।

indian railway

Indian railway platform ticket| आमतौर पर लोग अपनी सहुलियत के हिसाब से यात्रा करना पसंद करते हैं। लोगों को रोडवेज, एयरवेज और रेलवे में से किसी भी साधन से सफर करना पसंद हो सकता है। अगर लंबी दूरी की यात्रा करनी है, तो ज्यादातर लोगों को ट्रेन में यात्रा करना एक आरामदायक और किफायती तरीका महसूस होता है। हालांकि, ट्रेन में यात्रा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है ताकि आपका सफर सुखद और आनंदमय हो।

how can you travel in indian railway

ट्रेन में प्लेटफॉर्म टिकट से कैसे यात्रा कर सकते हैं?

आप प्लेटफॉर्म टिकट से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट ऐसा टिकट है जो आपको उसी स्टेशन पर कुछ घंटों के लिए इजाजत देता है, जहां आपने टिकट खरीदी है। इससे ट्रेन में चढ़ने और अगले स्टेशन तक यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है। प्लेटफॉर्म टिकटकी कीमत आमतौर पर ट्रेन के किराए से बहुत कम होती है।

प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने के लिए, आप स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं। इस स्थिति में आप किस क्लास में चढ़ते हैं, उसके लिए TTE यानी टिकट कलेक्टर से संपर्क कर के नई टिकट बनवा सकते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करते समय, आपको यह इंश्योर करना होगा कि आप जिस ट्रेन में चढ़ने वाले हैं वो आपको आपके अपने स्टेशन तक ले जाएगी। अगर आप ट्रेन में दो स्टेशन के बाद चढ़ते हैं, तो आपको टिकट चेक करने वाले को अतिरिक्त किराया देना पड़ सकता है या फिर TTE आपकी सीट किसी दूसरे को दे सकता है।

कई बार टिकट बुक करने के लिए सीट नहीं होती है, जो आपको आरक्षण में मिल सके। ऐसी स्थिति में आप सामान्य टिकट लेकर के किसी भी क्लास में चढ़ सकते हैं। इसके बाद आपको इसके लिए 250 रुपये पेनाल्टी पे करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें, क्या है प्लेटफॉर्म टिकट जिसके ना होने पर रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो क्या करें?

ऐसी स्थिति में आपको ट्रेन छूटने की समय सीमा के अंदर ही TDR यानी टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट फाइल करना होता है। आपको भारतीय रेलवे की तरफ से 50 प्रतिशत भुगतान वापस आ जाएंगे। इसलिए ट्रेन की तय वक्त से पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंच जाना भी बेहतर साबित हो सकता है।how can you travel in indian railway with platform ticket lets know

ट्रेन से यात्रा करना ऐसे हो सकता है यादगार।

ट्रेन में यात्रा करने से पहले, आपको अपनी यात्रा की तारीख और समय के हिसाब से टिकट बुक करना चाहिए। आप ऑनलाइन, रेलवे स्टेशन पर या किसी एजेंट से टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रा करते समय, आपको अपने सारे सामान को सही से पैक कर लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आपके पास यात्रा के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं, जैसे कि आपके खाने का सामान, पीने का पानी, दवाएं आदि सामान। ट्रेन में अक्सर खान-पान की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, इसलिए अपने साथ कुछ भोजन और पानी लेकर जाना अच्छा तरीका हो सकता है। ट्रेन में यात्रा करते समय अपने साथ कुछ पढ़ने के लिए ले जाना सफर को मजेदार और प्रोडक्टिव बनाने में सहयोगी साबित हो सकता है। ट्रेन में यात्रा करते समय बाहर की ओर देखते हुए, सुंदर दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें,बिना टिकट के ट्रेन में ट्रैवल करने पर कितना कटता है चालान? जानें

ट्रेन में यात्रा करने से पहले ये छोटी-छोटी बातें सफर को सुखद बना सकती हैं।

अपने साथ एक आरामदायक कुशन या तकिया लेकर जाएं, अगर एसी यानी एयर कंडीशनर क्लास में टिकट है तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन की सीटें अक्सर कठोर हो सकती हैं, इसलिए आरामदायक कुशन या तकिया लेकर जाना बेहतर हो सकता है। अपने साथ चार्जर ध्यान से लेकर चलें। अगर आपके पास कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स है जिसे चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती है, तो अपने साथ एक चार्जर लेकर जाना बेहतर हो है। अगर आपको मेडिकल चेकअप की जरूरत पड़ सकती है, तो अपने डॉक्टर से यात्रा करने से पहले ही बात कर लें अन्यथा ट्रेन में भी मेडिकल फैसिलिटी अवेलेबल होती है। ट्रेन में यात्रा करना शानदार अनुभव हो सकता है। कुछ सरल तैयारी और अपनी सावधानियों से, आप सेफ जर्नी इंश्योर कर सकते हैं। इससे आपका सफर सुखद और यादगार हो।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP