Indian Railway:हमारे देश में तरह-तरह की चीजें देखने को मिल जाती हैं, फिर वो चाहे सबसे बड़ा पुल, स्टैच्यू या फिर सबसे छोटा हाइवे हो। यही नहीं, सबसे छोटा आदमी ही क्यों ना हो। विविधताओं के इस देश भारत में हम सब कुछ देख सकते हैं। वैसे तो कहीं भी जाने के लिए हमें किसी बड़े रास्ते से ही जाना पड़ता है और अक्सर हम सभी रेलवे का इस्तेमाल करते है, क्योंकि ये सुविधाजनक भी होती है और किफायती भी।
लेकिन जिन रेलवे स्टेशन पर हम जाते हैं उनके बारे में कितनी जानकारी रखते हैं हम? अक्सर हम सभी को लगता है कि रेलवे स्टेशन तो बहुत बड़े होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। भारत में कुछ ऐसे स्टेशन भी हैं जो सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में से हैं। अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आज का ये लेख आपके लिए ख़ास है। आज हम आपको भारत के उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं जो सबसे छोटे हैं।
भारत के रेलवे स्टेशनों की खासियत (Indian Railway Rules)
हमारे भारत में कई सारे ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिनकी अपनी अलग खासियत है। कुछ सबसे बड़े हैं तो कुछ सबसे छोटे। एक तो ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जिसका कोई नाम भी नहीं है। ऐसे ही कई अनोखे स्टेशन हैं जिन्हें लोग देखने जाते हैं। जहां एक ओर हर राज्य में रेलवे स्टेशन उपलब्ध है वहीं सिक्किम ऐसा राज्य है जहां रेलवे स्टेशन नहीं है।
भारत में पहली रेल 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी तक चली थी। इसे साहिब, सुल्तान और सिंध नाम के तीन इंजनों से चलाया जाता था और इसमें तेरह गाड़ियां लगी हुई थीं।
भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 67,387 किलोमीटर है। और इसी दूरी को कम समय में पूरा करने के लिए लिए हर रोज भारत में हजारों ट्रेन चलती हैं। भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या कुल 8338 है।
आईबी रेलवे स्टेशन (Biggest Railway Stations)
अपने नाम की तरह ही छोटा है ये आईबी रेलवे स्टेशन। बस दो ही प्लेटफार्म वाला ये स्टेशन ओड़िसा में है जिसका निर्माण 1891 में हुए था। आईबी नदी के पास बने होने की वजह से इस रेलवे स्टेशन का नाम आईबी रखा गया। ये रेलवे स्टेशन समुद्र तट से 270 मीटर की उचाई पर है। अगर आपका प्लान ओड़िसा जाने का है तो रेलवे स्टेशन से सफर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, यहां से वापस आने का नहीं करेगा मन
पेनुमुरू रेलवे स्टेशन (Beautifull Railway Station Of India)
पेनुमारु रेलवे स्टेशन आईबी की तरह ही एक सबसे छोटा रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश में भी है जिसका नाम पनुमारु रेलवे स्टेशन है। ये राज्य के गुंटूर जिले में स्थित है। ये मिडिल साउथ रेलवे स्टेशन का हिस्सा है। आंध्र प्रदेश में स्थित इस रेलवे स्टेशन में एक भी प्लेटफार्म नहीं है।(लखनऊ के पास घूमने के लिए जगहें)
इसे भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन
सुरेली रेलवे स्टेशन (Know About Railway Birth)
ओड़िसा और आंध्रप्रदेश की तरह राजस्थान में भी एक रेलवे स्टेशन है जो सबसे छोटा है। उस रेलवे स्टेशन का नाम सुरेली रेलवे स्टेशन है। भारत के इस रेलवे स्टेशन में एक भी पटफोर्म नहीं है साथ ही बाकि स्टेशनों की तरह खड़े रहने के लिए बनाए गए शेड भी इसमें नहीं हैं।
सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में भी जानें (How Railway Work)
भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है जिसने एक दो या तीन स्टेशन नहीं बल्कि पुरे 23 प्लेटफॉर्म हैं। वहीं छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत का सबसे सुन्दर रेलवे स्टेशन है जो पर्यटकों का भी मुख्या केंद्र है। ये मुंबई में स्थित है, जो 1853 में खुला था। ये रेलवे स्टेशन सबसे पुराना रेलवे स्टेशन भी है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों