मुंबई में लोकल ट्रेनों के हालात किसी से नहीं छिपे है। कम बजट में यात्रा करने के लिए हर दिन लोग स्पेशल ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं और परेशानियों को देखते हुए, रेलवे द्वारा कई ट्रेनों की सुविधा लाई जा रही हैं। हाल ही, में मिली खबर के रेलवे अब मुंबई में और भी AC लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। मुंबई सेंट्रल रेलवे अपनी एयर कंडीशनर लोकल ट्रेन जल्द ही शुरू करने जा रहा है। ऐसे में लोगों को जिस तरह से लोकल ट्रेन में भीड़ से परेशानी होती है, लेकिन इस ट्रेन के आने से उन्हें निजात मिल सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
AC लोकल ट्रेनों से मिलेगा फायदा
गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनिंग की सुविधा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नई एसी ट्रेनें गर्मी तक लाने की उम्मीद है। अभी AC ट्रेन का निरीक्षण चल रहा है। नीली और सिल्वर रंग की एसी ट्रेन अभी मुंबई के कुर्ला कारशेड रेलवे स्टेशन से परीक्षण के लिए कार्य कर रही है। इस नई स्पेशल ट्रेन में 1,116 यात्री बैठ सकते हैं। अभी जो ट्रेनें चल रही हैं, इसमें 1,028 से अधिक यात्री ही बैठ सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेन में 4,936 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 6 महीने बाद नई एसी ट्रेनें आ सकती हैं।
मुंबई में कितनी लोकल ट्रेन
रिपोर्ट्स के अनुसार अभी मुंबई में लगभग 3,200 लोकल ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों की संख्या साल 2026 तक 3,500 होने की उम्मीद है। वहीं मुंबई एसी ट्रेनों की संख्या लगभग 100 से ऊपर बताई जाती हैं। मुंबई एसी लोकल ट्रेन से सफर करने के लिए एक तरफ की यात्रा लगभग 35 से 165 रुपये तक है। आप लोकल ट्रेन टिकटभारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से बुककरने के साथ-साथ आप प्लेटफॉर्म नंबर की भी जानकारी ले सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों