herzindagi
easy tips to find platform number and coach position in train

How To Find Platform Number: ट्रेन से सफर करते समय प्लेटफार्म नंबर और कोच पता करने में आती है दिक्कत, तो ये टिप्स करें फॉलो

अगर आपने समय से प्लेटफार्म नंबर का पता नहीं लगाया, तो ट्रेन छूट जाती है। इसके साथ ही कोच पोजिशन के बारे में पता नहीं होने की वजह से भी अक्सर लोग जल्दबाजी में गलत डिब्बे में चढ़ जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 14:27 IST

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को अक्सर प्लेटफार्म नंबर और कोच की पोजिशन समझने में दिक्कत होती है। भले ही आप ट्रेन से सफर लगभग रोज करते हो, लेकिन कई बार प्लेटफॉर्म का पता नहीं लग पाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कई बार ट्रेनों जिन प्लेटफॉर्म पर रोज आती है, उन पर नहीं आती। अक्सर ट्रेन दूसरे रूट से आने की वजह से अलग प्लेटफार्म पर रूकती है। इसके साथ ही, ट्रैक पर समस्या होने या प्लेटफॉर्म पर दूसरी ट्रेन के खड़े होने या आने की वजह से भी ट्रेन का स्टॉपेज प्लेटफॉर्म बदल दिया जाता है। ऐसी स्थिति में अगर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाली होती है, तो उसे 3 पर रोकना पड़ता है। ऐसे में जो यात्री हमेशा की तरह प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं, उनकी ट्रेन छूट जाती है।

ट्रेन कौन से प्लेटफार्म पर आएगी कैसे पता करें? (How Do I Find A Train Platform Number)

How Do I Find A Train Platform Number

  • किस प्लेटफॉर्म पर आएगी आपकी ट्रेन, इस बात का पता लगाने के लिए आप प्लेटफॉर्म पर लगे स्क्रीन पर नजर रख सकते हैं। स्क्रीन पर ट्रेन नंबर के साथ प्लेटफार्म नंबर भी लिखा हुआ आता है। स्टेशन के बाहर और हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने से पहले उसका नंबर लिखा हुआ आ जाता है। अगर आप इसपर नजर रखते हैं, तो आपको दिक्कत नहीं होगी।
  • ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी, यह पता लगाने के लिए आप अनाउंसमेंट भी सुन सकते हैं। जो भी ट्रेन लेट होती है या ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर अचानक से किसी वजह से बदलता है, तो इसकी जानकारी अनाउंसमेंट के जरिए दी जाती है।
  • प्लेटफॉर्म नंबर पता लगाने के लिए आप ऑनलाइन Where Is My Train ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको ट्रेन के सभी स्टेशन और ट्रेन का लाइव लोकेशन भी देख सकेंगे।
  • अगर फिर भी आपको प्लेटफॉर्म नंबर समझने में दिक्कत हो रही है, तो आप 193 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप घर से निकलने से पहले ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं और प्लेटफार्म नंबर का पता लगा सकते हैं।
  • ट्रेन छूट न जाए और आप सही प्लेटफॉर्म पर है या नहीं, इसके बारे में अगर आपको पूरी तरह से कन्फर्मेशन चाहिए, तो आप प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों से भी बात कर सकते हैं। जो लोग उस ट्रेन से यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे होंगे, इससे आपको कंफर्म हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप स्टेशन पर बने सूचना केंद्रों से भी प्लेटफॉर्म नंबर के बारे में पता कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने के साथ-साथ आप प्लेटफॉर्म नंबर की भी जानकारी ले सकते हैं।

ट्रेन कोच पोजीशन के बारे में कैसे पता करें? (How To Find Platform Number Of Train)

How Do I Find A Train Platform Number1

प्लेटफॉर्म पर आपका कोच जैसे S2 या 3AC कोच कहां आने वाला है, इसके बारे में पता लगाने के लिए आप प्लेटफॉर्म पर लगी स्क्रीन पर नजर रखें। ट्रेन आने से पहले स्क्रीन पर कोच पोजीशन के बारे में अपडेट हो जाता है। कौन सा कोच कहां रुकेगा, इसके बारे में आप स्क्रीन से पता लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- IRCTC की Rail Saarthi App क्यों है यात्रियों के लिए फायदेमंद, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।