डिजिटल जमाने में जहां हर एक चीज ऑनलाइन हो रही है फिर चाहे वह शॉपिंग करना हो या किसी ट्रांसपोर्ट का टिकट बुक करना हो। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने अपने कदम बढ़ा चुका है। अगर आप इंडियन रेलवे से सफर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही हेल्पफुल साबित होने वाला है। अक्सर हम सभी को सफर करने से पहले टिकट बुक कराते ताकि आसानी से सफर कर सकें। कई बार टिकट कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर से ट्रेन की टिकट के लिए। इस लेख में आज आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप बिना परेशानी के टिकट बुक करा सकती हैं।
इस तरीके से करें ट्रेन की टिकट बुक
- सबसे पहले प्ले स्टोर की मदद से यूटीएस ऐप को डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे, नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर जैसी जरूरी चीजों की इंफॉर्मेशन को लिखें।
- इंफॉर्मेशन फिल करने के बाद आपका अकाउंट इस ऐप पर क्रिएट हो जाएगा।
- यूटीएस में रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर के पास लॉग-इन की डिटेल्स मैसेज पर आ जाएगी।
- इसमें पैसेंजर को वॉलेट की सुविधा भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें-घर बैठे वॉट्सऐप की मदद से ऐसे बुक करें DTC बस टिकट
फर्स्ट पेज पर नजर आएंगे ये ऑप्शन
यूटीएस ऐप पर आपको कई तरह के ऑप्शन नजर आएंगे। इसमें क्यूआर बुकिंग, क्विक बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट और कई अन्य सुविधाएं मौजूद होती हैं। इसके लिए यूजर को टिकट बुकिंग के लिए नॉर्मल टिकट बुकिंग पर जाना होगा। यहां पर आपको दो तरह के विकल्प पहला बुक एंड ट्रैवल और दूसरा बुक और प्रिंट नजर आएगा।
पेमेंट के लिए मौजूद है ये सुविधा
अगर आप पेपरलेस ट्रांजैक्शन करने के लिए अपने फोन का जीपीएस ऑन रखें। पेपर मोड के लिए यूजर्स को पेपर मोड ट्रांजैक्शन ऑन करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए यूजर को अपनी स्टार्टिंग स्टेशन का नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको चार्ज पर जाकर क्लिक करना होगा। ऐसा करके आप पेंमेट पेज ओपन होकर आएगा। अब आप पेमेंट कर सकती हैं। इसके साथ ट्रेन की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें-इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों