herzindagi
mahakumbh mela new rules after stampede up government issued new advisory vip passes cancelled vehicles not allowed

Maha Kumbh 2025 New Rules: महाकुंभ VIP पास रद्द..अब नहीं जाएंगी गाड़ियां, जानें भगदड़ के बाद यूपी सरकार ने मेला को लेकर क्या किए नए बदलाव

महाकुंभ में बुरे हालातों के बाद भी लोग महाकुंभ में आ रहे हैं मौनी अमावस्या के बाद अगला शाही स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होने वाला है। अभी मेला में हुए भगदड़ के हालात को पूरी तरह से संभालने की कोशिश हो रही है, ऐसे में एक बार फिर शाही स्नान पर एक नया हादसा सहने की हिम्मत नहीं जुटाई जा सकती। इसलिए यूपी सरकार ने प्रयागराज में नए नियम जारी किए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-30, 13:18 IST

महाकुंभ मेला में बीते दिनों मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दिन हुई भगदड़ की वजह से कई यात्रियों की जान चली गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। अभी मेला में भीड़ कम नहीं हुई है, लेकिन फिर भी लोग ट्रेनों में भर-भर के आ रहे हैं। प्रयागराज आ रही सड़कों पर लंबा कई घंटों का जाम लगा हुआ है। ऐसे में यूपी सरकार अब एक्शन में आ गई है और उन्होंने महाकुंभ मेले को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी महाकुंभ जा रहे हैं, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

महाकुंभ में आज से नए नियम क्या है और कब तक रहेंगे लागू?

maha kumbh

  • 4 फरवरी तक अब महाकुंभ में नए वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि इस बीच एक और शाही स्नान आने वाला है। इसके साथ ही प्रयागराज की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है, वाहन जा नहीं पा रहे हैं, ऐसे में नए वाहनों के आने पर हालात और खराब हो सकते हैं। मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
  • अगर आप सोच रहे हैं कि अगले शाही स्नान पर आप महाकुंभ VVIP पास के साथ एंट्री कर लेंगे, तो भूल जाएं। क्योंकि, सभी VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को खास सुविधा या प्राथमिकता नहीं मिलेगी। 4 फरवरी तक यह कैंसिल किया गया है।
  • बाइक, एंबुलेंस और नगर निगम वाहनों को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ में भगदड़ की खबर से घबराए यात्री, स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे लोग जान लें मेला में कब मिलेगी कम भीड़

maha kumbh crowd

  • रास्ता वन वे किया जाएगा। एक तरफ वाहन और दूसरी तरफ पैदल यात्री चलेंगे। इससे मेला क्षेत्र को जल्दी खाली करने में आसानी होगी।
  • हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, टोल फ्री नंबर 1920 पर फोन करके आप सहायता ले सकते हैं।
  • किसी को भी VVIP पास नहीं दिया जाएगा। सभी VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं ताकि किसी को भी विशेष प्राथमिकता न मिले।
  • प्रयागराज के पास के जिलों से आ रही गाड़ियों को भी रोका जा रहे हैं, ऐसे में अगर आप महाकुंभ नहीं भी जाना चाह रहे हैं, तो भी आपके वाहनों को अंदर प्रवेश से रोका जा सकते हैं। क्योंकि कारों को जिले की सीमाओं पर रोका जा रहा है। महाकुंभ के नए नियम अगर आपको पता हैं, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-Mahakumbh Mela Distance from Prayagraj Bus Stand: महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए बस स्टैंड से कितने किमी चलना पड़ेगा आपको? जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।