Long Weekend Travel Plan In June: भारतीय लोग दिमाग को फ्रेश रखने के लिए समय-समय घूमना काफी पसंद करते हैं। खासकर कामकाजी लोगों को जब भी 3-4 दिनों का समय मिलता है, तो वो किसी न किसी खूबसूरत जगह पर घूमने के लिए निकल जाते हैं।
अगर आप भी जून के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आप परिवार,दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान आसानी से बना सकते हैं, और आपको ऑफिस से अधिक दिनों की छुट्टी भी लेने की जरूरत नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 1 दिन की छुट्टी लेकर 3-4 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। इन छुट्टियों में भारत की इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप जून की तपती गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको 29 जून यानी गुरुवार को ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 जून को 'ईद अल-अधा' की छुट्टी बहुत से ऑफिस में है। यह एक मुस्लिम पर्व है।
इसे भी पढ़ें: प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं गर्मी की छुट्टियां तो इस अद्भुत जगह पहुंचें
आपको बता दें कि वीकेंड में घूमने के लिए इस प्लान को आप आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ इस तरह प्लान बनाना होगा।
औली (Auli)- जून में घूमने के लिए औली एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन हो सकता है। समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली की ठंडी हवाओं में सुकून भरा पल बिता सकते हैं। औली में आप नंदा देवी, कुवारी बुग्याल, त्रिशूल पीक और चिनाब झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (पैसा वसूल है यह अद्भुत जगह)
कसोल (Kasol)- हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के तट पर मौजूद कसोल जून के महीने में घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप पार्वती नदी, बवास, पिन पार्वती दर्रा, मलाणा गांव जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
श्रीनगर (Srinagar)- झेलम नदी के तट पर मौजूद श्रीनगर जून के महीने में घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। पृथ्वी के स्वर्ग के नाम से फेमस श्रीनगर में एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर सकते हैं। डल झील, मुगल गार्डन और ट्यूलिप गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की यह अद्भुत जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद
जून में घूमने के लिए आप अन्य कई अद्भुत जगहों का रुख सकते हैं। जैसे-हिमाचल में-शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी। उत्तराखंड में-मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और अल्मोड़ा। इसके अलावा दक्षिण भारत में मुन्नार, कुर्ग और वायनाड। अगर आप नॉर्थ ईस्ट में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक और शिलांग जा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे लाइक शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।