herzindagi
kutch rann utsav 2025 tent types and facilities

कच्छ में हो रहे रण उत्सव में कितने तरह के टेंट में मिल रहा है रहने का मौका, जानें सुविधाओं से लेकर सब कुछ

रण उत्सव में टेंट्स एसी, अटैच बाथरूम और आधुनिक सुविधाओं से लैस होते हैं। जहां टेंट लगाया गया है, उसे टेंट सिटी के नाम से जाना जाता है। यहां आपको एक साथ बस टेंट ही टेंट लाइन में लगे हुए नजर आएंगे। टेंट सिटी में हर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होता है, इसलिए रात में भी यहां रहना एक मनोंरजक अहसास करवाता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 16:59 IST

गुजराती लोक संगीत, नृत्य, और कला शिल्प का नजारा एक ही जगह देखना है, तो कच्छ के रण उत्सव में शामिल होने का प्लान बना लें। सफेद चमकदार रेत पर सूर्यास्त और तारों से भरे आसमान का नजारा आप भुला नहीं पाएंगे। इस उत्सव में शामिल होने के बाद आपको गुजरात के हस्तशिल्प बाजार, स्थानीय व्यंजन, और पारंपरिक परिधानों का आनंद लेने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि रण उत्सव में एक ही जगह पर आपको पूरा गुजरात देखने को मिल जाएगा। नाच-गाने से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन तक, हर तरह की सुविधा यहां होती है। अगर आप रात भी इस सफेद रेगिस्तान पर ही बिताना चाहते हैं, तो टेंट बुकिंग कर लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रण उत्सव में लगाए गए अलग-अलग तरह के टेंट सुविधा की जानकारी देंगे। आप अपने बजट के अनुसार इन टेंट की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।

रण उत्सव में कितने तरह के टेंट की है सुविधा

kutch rann utsav 2025 tent types and facilities11

दरबारी सुइट- द टेंट सिटी के दरबारी सुइट शाही अनुभव के हिसाब से सुविधा दी गई है। सुइट शाही भोग-विलास, महलों जैसी बैड की सजावट, टेंट के अंदर शाही डिजाइन के मैट, फ्लैट-स्क्रीन टीवी और गैर-अल्कोहलिक मिनीबार और कैम्प फायर के लिए बैठने की जगह की सुविधा मिलती है।इसे बुक करने पर आपको नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना भी मिलता है। यह  गुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है। इसलिए आप यहां घूमने का प्लान बना लें।

इसे भी पढ़ें- कच्छ में हो रहे रण उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानें कैसे कर सकते हैं घर बैठे टेंट टिकट बुक

रजवाड़ी सुइट

kutch rann utsav 2025 tent types and facilities2

इसमें आपको शाही सोफा सेट, एक पॉश मास्टर बेडरूम, एक विशाल ड्रेसिंग रूम, अटैच बाथरूम, एक आनंददायक निजी भोजन क्षेत्र, कैम्प फायर के पास बैठने की जगह के साथ एसी, फ्लैट स्क्रीन टीवी और गैर-अल्कोहल मिनीबार जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

rann utsav tent price

  • दोपहर 12:30 बजे चेक इन का समय है और अगले दिन सुबह 9.30 बजे चेक आउट होता है।

इसे भी पढ़ें-Gujarat Tourist Places: गुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए 10 फेमस जगह

सुपर प्रीमियम टेंट

kutch rann utsav 2025 tent types and facilities3

सुपर प्रीमियम श्रेणी के टेंटों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि ये आपको रण उत्सव - टेंट सिटी के हर हिस्से से आसानी से जोड़ते हैं। रण के सामने एक बड़ा हॉल, आरामदायक बैठने का क्षेत्र, एयर कंडीशनर चाय/कॉफी बनाने वाली मशीन मिलती है। इस टेंट में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद एक 5 स्टार होटल जैसा अहसास होगा।

प्रीमियम टेंट

kutch rann utsav 2025 tent types and facilities4

इसमें मिलने वाली सुविधाएं सुपर प्रीमियम के मुकाबले थोड़ी कम है। आलीशान साज-सज्जा, एसी के साथ टेंट की सजावट अंदर से भी अच्छी है। यह 473 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें भी आपको डबल बेड, विशाल बरामदा, अटैच बाथरूम, आरामदायक बैठने का क्षेत्र, एयर कंडीशनर और चाय/कॉफी बनाने वाली मशीन मिलती है। हालांकि कमरे की सजावट सुपर प्रीमियम टेंट के मुकाबले थोड़ी सस्ती लगती है।

इसके अलावा डीलक्स एसी स्विस कॉटेज और नॉन एसी स्विस कॉटेज की भी सुविधा मिलती है, जिनका बजट इन सभी टेंट के मुकाबले सस्ता होता है।

टेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rannutsav.com पर ले सकते हैं। इसके अलावा 1800 270 2700 नंबर पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- rannutsav official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।