herzindagi
image

कच्छ में हो रहे रण उत्सव का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जानें कैसे कर सकते हैं घर बैठे टेंट टिकट बुक

टेंट बुकिंग आप घर बैठे भी कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट की सुविधा दी गई है, जिसमें आपको टेंट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाता है। आप सुविधाओं को पढ़ने के बाद टिकट बुक कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 18:38 IST

टेंट सिटी सफेद रण के पास स्थित होती है, जिससे लोग प्राकृतिक सुंदरता का सीधा अनुभव कर पाते हैं। जब वह पूरी रात टेंट में गुजारते हैं, तो उन्हें गुजरात की संस्कृति को करीब से देखने और समझने का मौका मिलता है। क्योंकि सर्दी रात में आग जलाकर संगीत और नृत्य प्रदर्शन होता है। आप घंटों टेंट के बाहर समय बिता सकते हैं, जो आपके लिए यादगार होगा। टेंट सिटी में अलग-अलग श्रेणियों के टेंट मिलेंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। र रण उत्सव 1 नवंबर 2024 से 20 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। अगर आप भी कच्छ के रण में टेंट में रात गुजारना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टेंट बुक करने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

रण उत्सव में कितने तरह की टेंट की सुविधा

kutch rann utsav tent ticket price and online booking tips

  • यहां टेंट आपको सुपर प्रीमियम तम्बू, प्रीमियम तम्बू, डीलक्स एसी स्विस कॉटेज और नॉन एसी स्विस कॉटेज में से कोई भी टेंट बुक कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि सभी टेंट का प्राइस अलग-अलग है, जिसके हिसाब से ही आपको सुविधा मिलती है।
  • अगर आप बिना AC वाला टेंट बुक करते हैं, तो 2 लोगों को एक रात टेंट में गुजारने के लिए 11,690 रुपये देने होंगे।
  • अगर अकेले रात गुजार रहे हैं, तो 6500 रुपये देने होंगे।
  • यह गुजरात में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। इसलिए आप यहां घूमने का प्लान बना ल

इसे भी पढ़ें- Rann Utsav का हिस्सा बनने जा रहे लोगों को इन जगहों पर मिलेगा सस्ता होटल, जानें

ऑनलाइन कैसे बुक करें रण उत्सव के लिए टेंट

kutch rann utsav tent ticket price and online booking tips1

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेस्ट rannutsavonline.com पर जाएं।
  • यहां आपको 4 तरह के टेंट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसमें सबसे सस्ता नॉन एसी स्विस कॉटेज ऑप्शन है।
  • आप वेबसाइट पर रण उत्सव के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप नीचे जाएंगे, तो आपको BOOK NOW का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको यात्री से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी।
  • इसमें आपको डेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से लेकर टेंट ऑप्शन तक सभी डिटेल्स यहां देनी होगी।
  • पहले आपको रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, इसके बाद आपसे पैकेज फीस ली जाएगी।
  • अगर आप टेंट के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो 84693 55050 नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gujarat Tourist Places: गुजरात में परिवार के साथ घूमने के लिए 10 फेमस जगह

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।