Special Trains For Sawan: भारतीय रेलवे की सौगात, कांवड़ियों के लिए चल रही हैं कई स्पेशल ट्रेनें

Special Trains: देश भर में सावन का महीना बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। सावन में कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए देश भर में कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

 

special trains for shravani mela

Special Trains For Shravani Mela: इस वक्त पूरे देश में सावन का पावन महीना चल रहा है। यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है।

सावन के पावन महीने में शिव भक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर पवित्र शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करते हैं। जैसे- बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कावड़िया झारखंड के देवघर में स्थित बाबा वैधनाथ शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं।

सावन में देश के लगभग हर कोने से इस कदर शिव भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकलते हैं कि बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर भीड़ ही भीड़ दिखाई देती है। ऐसे में कई बार सरकार को भी कुछ स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कांवड़ियों के लिए स्पेशल रूप से चलाई जा रही हैं, ताकि किसी को भी जाने-आने में कोई दिक्कत न हो।

भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Bhagalpur Shravani Mela Special Train)

special trains for shravani mela in bihar

सावन के महीने में ट्रेन से यात्रा करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 05574 चल रही है। यह एक अनारक्षित ट्रेन है।

  • कहा से कहा तक-05574 ट्रेन भागलपुर से समस्तीपुर के बीच में चलती है।
  • तारीख-17.07.2023 और 30.08.2023 के बीच चलेगी।
  • समय और दिन- समस्तीपुर से दोपहर 02:30 बजे खुलती है।
  • नोट: यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है।

आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Asansol-Patna Shravani Mela Special Train)

आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 03511, 3 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। यह सप्ताह में दो दिन चलेगी। इसके द्वारा पटना से जाने और आने वालों लोगों के लिए काफी आसान होगा।

गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur-Deoghar Special Train)

special trains for shravani mela up

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन 05028, श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन है। इसके द्वारा उत्तर प्रदेश से कावड़ यात्रा के दौरान आना-जाना बहुत ही आसान होगा है।

मोकामा-जसीडीह (Mokama– Jasidih Special Train)

मोकामा-जसीडीह ट्रेन 03206, एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन है। इसके द्वारा मोकामा और जसीडीह के बीच सावन में यात्रा करना काफी आसान होगा और आसानी से सीट मिल जाएगी।

  • कहा से कहा तक- बिहार के मोकामा से झारखंड के जसीडीह के बीच चलती है।
  • समय-यह सुबह 9:15 बजे स्टेशन से खुलेगी।
  • समय-03206 मोकामा-जसीडीह 5 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी।

ये श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं

Special Trains For Shravani Mela

03266 पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, 13236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन और 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन में भी टिकट बुक कर सकते हैं।

नोट: श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की ये जानकारी www.railmitra.com से ली गई है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP