केरल में हाउसबोट पर गर्लफ्रेंड के साथ बिताना चाहते हैं रात? यहां जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

पिकनिक से लेकर हनीमून तक के लिए हर किसी की लिस्ट में केरल का नाम जरूर होता है। 

kerala house boat price  day

अक्सर कपल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खास समय बिताना चाहते हैं। वह उन्हें घुमाने के लिए किसी स्पेशल जगह की प्लानिंग करते हैं, लेकिन हर बार उनकी गर्लफ्रेंड जाने से मना कर देती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाने से आपकी गर्लफ्रेंड आपको कभी मना नहीं करेगी।

केरल में हाउसबोट पर अगर आपने एक रात आपकी गर्लफ्रेंड के साथ बिता लिया, तो वह बार-बार आपको घुमानेके लिए तंग करेगी। आपको भी अपनी गर्लफ्रेंड को एक बार केरल घुमानेका प्लान जरूर मनाना चाहिए।

कहां ले सकते हैं हाउस बोट का मजा?

house boat price for one day

केरल के अलाप्पुझा में आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हाउस बोट पर रात गुजार सकते हैं। अलपुझा को 'अल्लापी' के नाम से भी जाना जाता है।(मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)

इसे भी पढ़ें-मालदीव जाने की चाहत हो जाएगी खत्म, जब केरल के त्रिवेंद्रम की देख लेंगे खूबसूरती

कैसे कर पाएंगे टिकट बुक?

house boat price for one day in kerala

यहां हाउस बोट में रहने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि इसके लिए आपको पहले ही बुकिंग करनी है। क्योंकि बोट हाउस की डिमांड काफी ज्यादा है। आप ऑनलाइन इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

अगर आप इस बोटहाउस में रात नहीं गुजार सकते, क्योंकि आपका बजट कम है, तो आप इसे बस 2 से 3 घंटे के लिए घूमने के लिए भी बुक कर सकते हैं।(इस स्मार्ट तरीके से अप्लाई करें पासपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- बोट हाउस में सैर करना है पसंद तो बेस्ट हैं ये जगहें, आपके ट्रिप को बनाएंगी और भी रोमांचक


बोटहाउस प्राइस

अगर आप यात्रा के दौरान हाउसबोट में स्टे करना चाहते हैं, तो आपको एक रात के 7000 के करीब रुपये देने होंगे।

इसके सिवा अगर आप हाउसबोट में 3 दिन गुजारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 11000 रुपये के करीब पैसे देने होंगे। यह एक तरह से पैकेज के तरह होता है। इस पैकेज में खाना-पीना सब शामिल है।

बोटहाउस का मजा लेने के लिए आप केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी जा सकते हैं। तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है। जहां आपको विदेश घूमने के लिए लाखों रुपये खर्चे करने होते हैं, तो वहीं केरल में आप मात्र 30,000 में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 3 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको मुन्नार और कोच्चि शहर में जरूर जाना चाहिए। कोच्चि जाकर आपकी गर्लफ्रेंड को काफी मजा आएगा। क्योंकि बेहतरीन ड्रेस मटेरियल, सोना और अन्य तरह के आभूषण मिलते हैं।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP