herzindagi
places to visit  trivandrum kerala

मालदीव जाने की चाहत हो जाएगी खत्म, जब केरल के त्रिवेंद्रम की देख लेंगे खूबसूरती

त्रिवेंद्रम दक्षिण भारत में स्थित केरल की राजधानी है। यह राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 11:20 IST

अगर आप भी मालदीव घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का नजारा देख लीजिए। तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है। यहां अगर आप एक बार आ गए तो आप मालदीव जाना भूल जाएंगे।

मालदीव की तरह ही आपको यहां पानी में बसे घरों में रहने का मौका मिलेगा। खूबसूरत समुद्र के नजारों के साथ-साथ खूबसूरत हाउसबोट, शानदार हरा-भरा नजारा, शांत बैकवाटर, कॉफी और चाय की धीमी-धीमी खुशबू जैसी कई चीजें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

यहां पूरे साल मौसम अच्छा रहता है। लेकिन फिर भी अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां जाने के लिए बेस्ट है। जहां मालदीव घूमने में आपको 1 लाख रुपये तक खर्चा करना होगा, वहीं त्रिवेंद्रम में आप मात्र 30,000 में शानदार नजारा देखकर आ सकते हैं। 

घूमने की जगह

trivandrum kerala places to visit

त्रिवेंद्रम में पद्मनाभस्वामी मंदिर, कोवलम और वर्कला के समुद्र तट, पश्चिमी घाट के पोनमुडी इलाके और अगस्त्य माला जैसी कई जगहों पर घूम सकते हैं। (पेंलिग में घूमने की खास जगह)

इसे भी पढ़ें- क्यों करना iPhone 15 पर खर्चा, जब 80 हजार में घूम आएंगे जन्नत जैसी ये विदेशी जगहें

 

कैसे पहुंचे?

त्रिवेंद्रम में 15 से ज्यादा रेलवे स्टेशन है, जिसमें तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा बिजी स्टेशन है। अगर आप फ्लाइट के जरिए आ रहे हैं, तो आपको त्रिवेंद्रम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे पास पड़ेगा। सबसे खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा की दूरी बस 6 किमी है।

अगर पर दिल्ली से त्रिवेंद्रम की स्लीपर क्लास की टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए बस 900 रुपये देने होंगे।

अगर आप AC कोच में ट्रैवल कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 2000 से 2500 रुपये देने पड़ सकते हैं। फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने पर आपको एक टिकट के 6 हजार रुपये देने होंगे। (वीकेंड के लिए यहां जरूर जाएं)

इसे भी पढ़ें- IRCTC Tour Packages: IRCTC लेकर आया है Goa का शानदार पैकेज, जानिए कैसे कर पाएंगे ट्रैवल?

 

हाउसबोट प्राइस

अगर आप त्रिवेंद्रम यात्रा के दौरान हाउसबोट में स्टे करना चाहते हैं, तो आपको एक रात के 7000 के करीब रुपये देने होंगे। इसके सिवा अगर आप हाउसबोट में 3 दिन गुजारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 11000 रुपये के करीब पैसे देने होंगे। इस पैकेज में खाना-पीना शामिल है। 

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।