अक्सर लोग जब भी सिक्किम यात्रा का प्लान बनाते हैं, तो राजधानी गंगटोक तक घूम कर वापस लौट आते हैं। लेकिन सिक्किम की यात्रा का असली मज़ा तो 135 किमी दूर पेलिंग में आता है। गंगटोक से पेलिंग तक ड्राइव करके जाने पर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी स्वर्ग में आ गए हैं।
पेलिंग 2,150 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मात्र 10 हजार में पेंलिग घूमने का सही तरीका बताने वाले हैं। पेलिंग में आपको कंचनजंगा वॉटरफॉल का मजेदार नजारा और 137 फीट लंबी चेनरेज़िग प्रतिमा (Chenrezig statue) जैसी कई चीजें देखने को मिलेंगी। यहां आप ग्लास स्काई वॉक का मजा भी ले पाएंगे। ग्लास स्काई वॉक की फीस प्रति व्यक्ति 50 रुपये है।
सबसे पहले आपको दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) की ट्रेन बुक करनी है। अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं, तो इसका प्राइस 600-800 रुपये तक देने होंगे। वहीं AC कोच के लिए आपको 1500 से 2000 रुपये तक टिकट के पैसे लगेंगे।
कोशिश करें की आप स्लीपर क्लास से ही ट्रैवल करे। इससे आप बचे हुए पैसों से पेलिंग में इंजॉय कर सकते हैं। ट्रेन से ट्रैवल करने में आपको 28 घंटे लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में करने जा रही हैं सफर तो पहले जानिए मिडिल बर्थ से जुड़े ये नियम
अगर आप फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, तो बस आपके लिए सही ऑप्शन है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद आपको पेलिंग तक जाने के लिए बहुत सारी बस मिल जाएगी।
इसके लिए आपको 250 से 300 रुपये देने होंगे। पर्सनल कैब बुक करने की बजाय आप बस से ही पेलिंग जाए। क्योंकि यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- हिमाचल की इन जगहों पर फ्री में ठहरकर आप भी घूमने का लुत्फ उठाएं
अगर आप बिना किसी टेंशन के फ्री घूमना चाहते हैं, तो सबसे सही ऑप्शन है कि आप स्कूटी रेंट पर लें। स्कूटी आपको न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास से ही बुक करनी होगी। फिर आप स्कूटी से पेलिंग जा सकते हैं। बिना किसी रोक-टोक के स्कूटी पर घूमने में आपको काफी मजा आएगा।
एक दिन के स्कूटी का रेट आपको 1800 रुपये देना होगा। इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड साथ रखना होगा। (रेलवे के 5 जरूरी नियम)
पेलिंग जाने से पहले आप ऑनलाइन होटल बुक कर लें। 800 रुपये से यहां होटल के प्राइस शुरू होते हैं। अगर ऑनलाइन होटल बुक करते हैं, तो आपको कई सस्ते होटल चूज करने के ऑप्शन मिल जाएंगे। (महाराष्ट्र की खूबसूरत जगह)
पेलिंग में खाने का खर्चा नॉर्मल ही है। बस कुछ प्लेसिस पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। कोशिश करें की आप जब होटल में खाना ऑर्डर न करें। क्योंकि होटल में खाने का प्राइस काफी ज्यादा होता है।
आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।