Apple ने iPhone 15 और iPhone 15 Pro लॉन्च कर दिया है और लोग पागलों की तरह इसे खरीदने की तैयारी करने लगे हैं। अगर आप भी उनमें से हैं जो iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके पहले यह आर्टिकल पढ़ लें। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपना 80 हजार रुपये लगा कर जिंदगी के मजे ले सकते हैं।
अपने आईफोन के पैसों से तो आप विदेशों में 6 दिनों तक रहकर कई यादगार पल संजो सकते हैं। अब आपको देखना होगा कि आप ये पैसे iPhone 15 को खरीदने के लिए लगाना चाहते हैं या फिर इन मजेदार ट्रैवल प्लान पर।
वियतनाम ( Vietnam)
खूबसूरत चूना पत्थर की चट्टानों के बीच से गुजरती हुई बोट और प्रकृति प्रेमियों के लिए शानदार नजारा यहां मिलता है। यहां आप मात्र 76000 में 6 दिन के लिए ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। इन 6 दिनों में आप चमचमाते चावल के खेतों और दिल को सुकुन देने वाले झरनों से लेकर, समुद्र तटों पर बहते सफेद रेत का नजारा ले सकते हैं।
जब आप 76,000 में ऐसी स्वर्ग जैसी जगह का मजा उठा सकते हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यहां रहने का खर्चा काफी कम है, क्योंकि आपको होटल बस 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
बाली (Bali)
हर प्रकार की प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर बाली, जिसका नजारा देखने के लिए तो हर आम आदमी बेताब रहता है। हरी-भरी हरियाली, सुंदर झीलें और चमचमाते झरने देखने का मौका बस आपको 70000 रुपये में मिल जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि यहां आप मात्र 70,000 में 7 दिन रह सकते हैं। मतलब स्वर्ग जैसी सुंदर जगह पर आप बस इतने से रुपये में एक हफ्ता गुजार सकते हैं। बाली को दुनिया का सबसे खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-IRCTC Tour Packages: IRCTC लेकर आया है Goa का शानदार पैकेज, जानिए कैसे कर पाएंगे ट्रैवल?
मॉरीशस (Morisas)
सात रंगों की धरती के रूप में जाना जाने वाला मॉरीशस, जहां आप मात्र 75000 में 6 दिन रह सकते हैं। खूबसूरत नजारे और सुकून देने वाली शांति की वजह से मॉरीशस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्लेस है। इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां साफ सुथरा नीले रंग का पानी और लोगों का रंग बिरंगा रहन-सहन देखने में आपको काफी मजा आएगा।
दूबई (Dubai)
अगर 80,000 में आप 6 दिन तक दुबई घूमकर आ सकते हैं, तो इससे शानदार बात और क्या होगी। इतने पैसों में आप दुबई की जबरदस्त आर्किटेक्चर, ऊंची बिल्डिंग और बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling, इस तरह करें ट्रेन से लेकर होटल तक सब कुछ सस्ते में प्लान
थाइलैंड (Thailand)
अगर आप जिंदगी का असली मजा लेना चाहते हैं, तो 80000 में 6 दिनों तक थाईलैंड घूम कर आ सकते हैं। ज्यादातर लोग अपने हनीमून के लिए इस तरह की ट्रिप का आयोजन करते हैं। यहां शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।
आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों