कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसे लेकर अभी से सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रा को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी हो रही है। ऐसा ही एक बड़ा फैसला दिल्ली जाने वाली बसों को लेकर किया गया है। पहले बसें रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादाबाद के रास्तों से होते हुए दिल्ली जाती थी, लेकिन अब इस रूट में बदलाव किया गया। रूट बदलने की वजह से अब दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रा करने वाले लोगों को टिकट भी महंगी पड़ेगी।
22 जुलाई से बसें गागलहेड़ी-सहारनपुर एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जाएंगी। देहरादून से जाने वाले निजी वाहनों को भी इसी रास्ते से होते हुए जाना होगा।
इसे भी पढ़ें- Road Trips near Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मानसून का लुत्फ उठाना है, तो इन रोड ट्रिप्स पर एक बार जरूर जाएं
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार पहले ही ट्रैफिक को लेकर नियम बनाए गए हैं। अगर बिजनौर मार्ग पर भीड़ ज्यादा बढ़ती है, तो ऋषिकेश, हरिद्वार व कोटद्वार की ओर से जो बसें दिल्ली जा रही है, उनका रूट भी बदला जाएगा। ऐसे में इन बसों को भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर होते हुए जाना होगा। दिल्ली यात्रा करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
ऐसे में बसों का रूट लंबा होने की वजह से यात्रियों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है। किराया 70 से 80 रुपये तक बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR Famous Places: जब गुरुग्राम के आसपास स्थित इन जगहों को मानसून में करेंगे एक्सप्लोर
रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ- से दिल्ली मार्ग तक जाने वाला रूट 22 जुलाई से बंद करने की बात की गई है। ये व्यवस्था 2 अगस्त की रात तक लागू रहेगी। इसके बाद फिर से बसें पहले की तरह चलने लगेंगी।
अगर आप दिल्ली आ रहे हैं, तो पहले ही रूट चेक कर लें। अगर बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है, तो यात्रा करने से बचें। इसके अलावा इस लंबी दूरी पर सफर करने वाले लोग बस में बैठने से पहले ही रूट के बारे में पूछ लें। क्योंकि अगर आपको जहां उतरना है, उस रूट पर बस नहीं गई, तो परेशानी हो सकती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।