योग दिवस के खास मौके पर विशाखापट्टनम की इस खूबसूरत जगह पर पीएम मोदी भी आएंगे? आप भी जा रही हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन के बारे में जान लें

Visakhapatnam RK Beach Location: इस तपती गर्मी में विशाखापट्टनम घूमने जाना आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि, योग दिवस के खास मौके पर आप लाइव पीएम मोदी के साथ योगा कर पाएंगी और यहां के सुंदर बीच पर समय बिताएं पाएंगी।
international yoga day program held at visakhapatnam rk beach road know full location and nearest railway station

International Yoga Day Visakhapatnam 2025: प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत समुद्री तटों के लिए जाना जाने वाला विशाखापट्टनम शहर इस समय योग दिवस को लेकर चर्चा में है। योग दिवस 21 जून को मनाया जाने वाला है। इस खास मौके पर पीएम मोदी विशाखापट्टनम जाने वाले हैं। जिसके चलते हजारों लोग इस योग दिवस में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी पीएम मोदी के साथ योग दिवस पर योगा करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। पहली बार विशाखापत्तनम जा रहे लोगों को यात्रा में परेशानी न हो, इसके लिए हम योगा दिवस के लोकेशन और उसके आस-पास घूमने की जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

विशाखापट्टनम में कहां आयोजित हो रहा है योग दिवस (Visakhapatnam Yoga Event Location)

इस साल विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच रोड पर स्थित समुद्र तट पर इस योग दिवस का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 5 लाख करीब लोग यहां योग दिवस में भाग लेंगे। ऐसे में अभी हजारों लोग हैं, जो योग दिवस में शामिल होने के लिए विशाखापत्तनम आने का प्लान बना रहे हैं।

विशाखापट्टनमट्रेन कैसे पहुंचे? (Nearest Railway Sation to RK Beach Visakhapatnam)

Nearest Railway Sation to RK Beach Visakhapatnamss

अगर आप दिल्ली से घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आप ट्रेन और फ्लाइट से भी यहां जाने का प्लान बना सकती हैं। दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। ध्यान रखें कि विशाखापत्तनम तक का सफर लंबा है, इसमें ट्रेन में आपको 30 से 32 घंटे बिताने होंगे। आपको दिल्ली से विशाखापट्टनम जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए टिकट लेनी होगी।विशाखापट्टनम आप घूमने के लिए भी जा सकते हैं। यहां अच्छी बीच वाली जगहें है।

  • दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए स्लीपर कोच में टिकट प्राइस लगभग 800 रुपये तक है।
  • एसी कोच में सफर करने पर टिकट प्राइस 2000 से 2200 रुपये तक है।
  • विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से RK बीच रोड की दूरी- लगभग 5 किमी की है, आप 15 से 20 मिनट में यहां पहुंच जाएंगी।

फ्लाइट सेविशाखापट्टनम कैसे पहुंचे? (How to reach RK Beach Yoga Event)

Nearest Railway Sation to RK Beach Visakhapatnamssss

  • नई दिल्ली से आप विशाखापत्तनम एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट भी ले सकते हैं। फ्लाइट की टिकट का एक तरफ का प्रति व्यक्ति खर्च 5000 से 7000 रुपये तक आएगा।
  • विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से RK बीच रोड की दूरी- लगभग 15 किमी की है, आप 30 से 40 मिनट में यहां पहुंच जाएंगी।
Visakhapatnam Yoga Event Location1

ध्यान रखें कि आपको दिल्ली सेविशाखापट्टनम के लिए सीधी बस सेवा नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप बजट में आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए बस से सफर करना बेस्ट है। यहां आप घूमने के लिए भी आ सकते हैं। यहरोमांटिक बीच वाली जगहोंमें से एक मानी जाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP