herzindagi
indian railways clarifies on tatkal ticket booking timings changing news

तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग चेंज को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो यहां पढ़ें रेलवे का पूरा अपडेट

तत्काल टिकट बुकिंग सुबह-सुबह होती है। इसकी सीटें कम होती है, इसलिए लोग पहले से ही इसके इंतजार में बैठे रहते हैं। यही कारण है कि तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग के बदलाव की खबर सुनकर लोग परेशान हो गए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 13:03 IST

देश में लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि, अगर समय से आपने बुकिंग नहीं की है, तो ट्रेन में सभी सीटें वेटिंग में चली जाती हैं। टिकट वेटिंग में होने के बाद लोगों के पास तत्काल टिकट बुकिंग का ही ऑप्शन होता है। लेकिन तत्काल टिकट हर किसी के नसीब नहीं आ पाती। इसका कारण यह है कि तत्काल कोटे में बहुत ही सीमित सीटें होती हैं। तत्काल टिकट पाने के लिए हजारों लोग ऑनलाइन और काउंटर से बुकिंग के लिए लाइन में लगते हैं। लेकिन सीटें गिनी-चुनी होने की वजह से हर किसी को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाती। ऐसे में, इस समय तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग बदलाव की खबर वायरल हो रही है। ऐसे में तत्काल बुकिंग पाने के लिए लोग टाइमिंग बदलाव को लेकर परेशान हो रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग को लेकर विस्तार से जानकारी देंगे।

क्या सच में तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल गई है? (Tatkal Ticket Timing Update)

Tatkal Ticket Timing Update

तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलाव की खबर सच नहीं है। क्योंकि, भारतीय रेलवे की तरफ से इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग के बदलाव को लेकर खबर वायरल हो रही है। अब इस बात को लेकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। आईआरसीटीसी ने इसपर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि ऐसा कोई कदम उठाने की योजना नहीं बनाई गई है।

इसे भी पढ़ें:Railway Monthly Pass: रेलवे मंथली पास कौन और कैसे बनवा सकते हैं, पैसे की बचत होगी और लाइन में लगाने का झंझट होगा खत्म

IRCTC ने तत्काल बुकिंग के समय के बदलाव को लेकर क्या कहा? 

tatkal

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को भ्रामक बताते हुए आईआरसीटीसी ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर हमने कुछ पोस्ट वायरल होते देखे। इसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय और बदलाव को लेकर अपडेट दिया जा रहा है। लेकिन यह खबर गलत है। एसी या नॉन-एसी श्रेणियों के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। एजेंटों के लिए भी समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए, वायरल हो रही इन खबरों पर भरोसा न करें।

 

तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग को लेकर क्या खबर हो रही थी वायरल?

दरअसल, बताया जा रहा था कि भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से अपनी तत्काल टिकट प्रणाली में बदलाव किया है, इसमें एसी और नॉन-एसी श्रेणियों के साथ-साथ एजेंट के लिए भी तत्काल टिकट बुकिंग समय में बदलाव किया गया है। लेकिन आईआरसीटीसी ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताते हुए, समय बदलाव को लेकर अपना स्पष्टीकरण जारी किया।

इसे भी पढ़ें:IRCTC Hotel Book: IRCTC से सस्ते में होगा होटल बुक, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड हैक्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।