Tatkal Train Ticket Cancellation Charges: देश के एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए सबसे सस्ता, अच्छा और सुरक्षित साधन ट्रेन से यात्रा करना माना जाता है। इसलिए देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।
ट्रेन से यात्रा करना होता है, तो पास में टिकट होना बहुत जरूरी होता है। बिना टिकट ट्रेन में सफर करना गैरकानूनी माना जाता है। इसलिए लगभग सभी लोग टिकट लेकर ही ट्रेन से यात्रा करते हैं।
जब किसी को ट्रेन में सफर करना होता है और पास में टिकट नहीं होता है, तो वो व्यक्ति तत्काल ट्रेन टिकट बुक करता है। तत्काल ट्रेन टिकट रेलवे की एक बेहतरीन सुविधा तो है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि तत्काल ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है, तो आपका जवाब क्या हो सकता है?
इस आर्टिकल में हम आपको तत्काल ट्रेन टिकट से जुड़े कई सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भी तत्काल टिकट बुक करने और कैंसिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
तत्काल ट्रेन टिकट क्या होता है? (What Is Tatkal Train Ticket)
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि तत्काल ट्रेन टिकट होता क्या है? दरअसल, किसी भी ट्रेन के खुलने से एक दिन पहले बुक होने वाला टिकट तत्काल टिकट कहलाता है। तत्काल टिकट उन लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है, जिन्हें अचानक सफर करना होता है।
तत्काल टिकट बुक करते समय सामान्य किराया से थोड़ा अधिक चार्ज लगता है। आपको यह भी बता दें कि तत्काल टिकट, लोकल ट्रेन के लिए नहीं होता है। तत्काल टिकट पीएनआर पर एक यात्री अधिक से अधिक चार यात्री का टिकट बुक कर सकता है।
तत्काल ट्रेन टिकट कब बुक होता है? (Tatkal Train Ticket Booking Time)
तत्काल टिकट क्या होता है यह जानने के बाद अब जान लेते हैं कि यह कब बुक हो सकता है। आपको बता दें कि अगर आप एसी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी का विंडो सुबह 10 बजे खुलता है और नॉन एसी के लिए 11 बजे खुलता है।
अगर आप नॉन एसी तत्काल टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आईआरसीटीसी का विंडो सुबह 11 बजे खुलता है। आपको यह भी बता दें कि 10 बजे के बाद कभी भी नॉन एसी तत्काल और 11 बजे के बाद एसी तत्काल टिकट लेने के लिए ट्राई कर सकते हैं, हालांकि, तत्काल टिकट बहुत जल्द खत्म हो जाते हैं। इसलिए विंडों खुलते ही आपको बुक करना होगा।
तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक कर सकते हैं? (How To Book Tatkal Train Ticket)
तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। अगर आप घर बैठे-बैठे बुक करना चाहते हैं, तो आपके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट होना चाहिए। एसी और नॉन एसी विंडो ओपन के समय आईआरसीटीसी अकाउंट पर लॉगिन करके आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए तय समय से 1-2 मिनट पहले ही लॉगिन कर लीजिए।
अगर आप तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक न करके ऑफलाइन बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पास में स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर जाना होगा। रेलवे काउंटर पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भाकर आपको टिकट बुकिंग मास्टर को देना होगा। अगर सीट खाली हुई, तो आपको सीट मिल जाएगी।
क्या वेटिंग तत्काल टिकट ट्रेन में मान्य होता है? (Tatkal Waiting Train Ticket Is Valid)
अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऑनलाइन लिया हुआ तत्काल वेटिंग टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन तत्काल वेटिंग टिकट ट्रेन में मान्य नहीं होता है। अगर ऑनलाइन तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रहता है, तो रेलवे द्वारा उसे अपने आप रद्द कर दिया जाता है।
आपको यह भी बता दें कि अगर आप रेलवे काउंटर पर जाकर तत्काल वेटिंग टिकट लेते हैं, तो ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, तत्काल वेटिंग टिकट में आपको सीट नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:IRCTC Hotel Book: IRCTC से सस्ते में होगा होटल बुक, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड हैक्स
तत्काल कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता है? (Tatkal Train Ticket Refund)
सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आपने ऑनलाइन तत्काल टिकट लिया है और वो वेटिंग में है, तो रेलवे उसे अपने आप रद्द कर देता है और आपको उसका पूरा पैसा मिलता है। पैसा तीन-चार दिनों में अकाउंट में आ जाता है।
अगर आप तत्काल कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने जाते हैं, तो टिकट की कीमत का 25% रेलवे द्वारा काट लिया है। इसके लिए ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करवाना होता है। आपको यह भी बता दें कि नॉन एसी और एसी के हिसाब से तत्काल कंफर्म टिकट का चार्ज काटा जाता है। ट्रेन खुलने के बाद टिकट कैंसिल कराना मुश्किल होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,i.ytimg.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों